धनबाद: गर्मी की आहट के साथ ही कोयलांचल में आग ने तबाही मचा रखी है. हर दिन जिले के कई इलाकों में आग लगने की घटना घट रही है. मंगलवार की देर रात टुंडी थाना क्षेत्र के करमाटांड के रहने वाले समसुद्दीन अंसारी के घर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. इस हादसे में हजारों की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की तरफ बढ़ा झारखंड, रात 8 बजे से सभी दुकानें बंद, स्कूल और पार्क क्लोज, पढ़ें रिपोर्ट
आग लगने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई, लेकिन काफी देर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुद से ही आग पर काबू पाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया.