धनबादः जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर जब्बार मस्जिद के पास जमीन करोबारी मो. असरफ उल हसन उर्फ लाला खान को बुधवार गोली मार दी गई. लाला खान को गम्भीर स्थिति में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां जमीन कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. कारोबारी को छह गोलियां मारी गईं हैं.
ये भी पढ़ें-देवघर से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, सारवां और मधुपुर इलाके में पुलिस ने की कार्रवाई
वासेपुर एक बार फिर गोलियां की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. जब्बार मस्जिद के समीप जमीन कारोबारी मो. असरफ उल हसन उर्फ लाला खान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. फायरिंग के बाद अपराधी फरार हो गए.लाला खान को छह गोलियां लगीं. घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें SNMMCH अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो बदमाशों ने की वारदात
नया बाजार के रहनेवाले लाला खान अपनी बाइक से जब्बार मस्जिद पार कर रहे थे. इस दौरान अपरधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. लाला खान मौके पर ही गिर गए, वारदात को अंजाम देने वाले दोनों अपराधी अलग-अलग बाइक से आए. वारदात के बाद ये दोनों मौके से भाग गए. एक बाइक रेलवे क्रॉसिंग पर लगाकर दूसरी बाइक पर दोनों सवार होकर मस्जिद के पास पहुंचे थे और यहीं घटना को अंजाम दिया. मौके से एक बाइक बरामद हुई है. आशंका जताई जा रही है कि बरामद बाइक अपराधी छोड़कर फरार हुए हैं. रेलवे क्रॉसिंग पर लगी दूसरी बाइक से दोनों अपराधियों के फरार होने की सूचना है. इधर सूचना मिलने के बाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, सिटी एसपी आर. राम कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.