ETV Bharat / state

झरिया में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, कर्मचारी से धक्कामुक्की

झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही निवासी एमआरएफ टायर दुकानदार रंजीत साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दुकानदार के यहां साफ-सफाई कर रही दाई के साथ भी धक्कामुक्की की गई.

murder in dhanbad
गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 8:52 PM IST

धनबादः झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही में एमआरएफ टायर दुकानदार रंजीत साव की नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर झरिया थानेदार पंकज कुमार झा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. अपराधियों पर शिकंजे के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह हत्या की गुत्थी सुलझी, हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार


मिली जानकारी के अनुसार भागा के रहनेवाले रंजीत साव झरिया ऊपर कुल्ली स्थित अपने टायर दुकान में बैठे थे. इस बीच बाइक से तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे और रंजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. वारदात में रंजीत को तीन गोली लगी. आरोपियों ने दुकान में साफ सफाई कर रही दाई के साथ भी मारपीट की. इसमें काम करने वाली दाई भी जख्मी हो गई. गोली मारने के बाद एक अपराधी की पिस्टल की मैगजीन गिर गई, जिसे पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग गए. आनन-फानन में लहूलुहान अवस्था मे रंजीत के SNMMCH लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी से फुटेज खंगाला.

देखें पूरी खबर
मृतक के बड़े भाई रंजन साव ने बताया कि वह रंजीत साव के साथ टायर दुकान के अलावा ट्रांसपोर्टिंग व कोयले का कारोबार करते हैं. कुछ महीने पहले एक कोयला कारोबारी के साथ करीब 25 से 30 लाख रुपये को लेकर विवाद हुआ था, जिसे लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. मृतक के भाई रंजन साव का कहना है कि इस मामले में वह अपना बयान अभी नहीं देंगे. मामले को लेकर बाद में उन्होंने बयान देने की बात जरूर कही है.

धनबादः झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही में एमआरएफ टायर दुकानदार रंजीत साव की नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर झरिया थानेदार पंकज कुमार झा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. अपराधियों पर शिकंजे के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह हत्या की गुत्थी सुलझी, हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार


मिली जानकारी के अनुसार भागा के रहनेवाले रंजीत साव झरिया ऊपर कुल्ली स्थित अपने टायर दुकान में बैठे थे. इस बीच बाइक से तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे और रंजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. वारदात में रंजीत को तीन गोली लगी. आरोपियों ने दुकान में साफ सफाई कर रही दाई के साथ भी मारपीट की. इसमें काम करने वाली दाई भी जख्मी हो गई. गोली मारने के बाद एक अपराधी की पिस्टल की मैगजीन गिर गई, जिसे पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग गए. आनन-फानन में लहूलुहान अवस्था मे रंजीत के SNMMCH लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी से फुटेज खंगाला.

देखें पूरी खबर
मृतक के बड़े भाई रंजन साव ने बताया कि वह रंजीत साव के साथ टायर दुकान के अलावा ट्रांसपोर्टिंग व कोयले का कारोबार करते हैं. कुछ महीने पहले एक कोयला कारोबारी के साथ करीब 25 से 30 लाख रुपये को लेकर विवाद हुआ था, जिसे लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. मृतक के भाई रंजन साव का कहना है कि इस मामले में वह अपना बयान अभी नहीं देंगे. मामले को लेकर बाद में उन्होंने बयान देने की बात जरूर कही है.
Last Updated : Apr 29, 2022, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.