धनबाद: अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने केंदुआडीह थाना अंतर्गत पूरे यूसीसी इंफ्रा (जेवी) कंपनी अलकुशा के बाहरी चहारदीवारी से 500 मीटर की परिधि क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दी है. एसडीएम ने कहा कि विभिन्न संगठन और असामाजिक तत्व स्थानीय नियोजन की मांग को लेकर कंपनी के विरुद्ध लगातार आंदोलन कर रहे हैं, कंपनी प्रबंधन को धमकी दी जा रही है कि कंपनी चलाना है तो रंगदारी और नियोजन देना होगा, नहीं तो कंपनी बंद कर दिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में ज्वेलरी दुकान में लूट का प्रयास, अपराधियों ने स्टाफ के साथ की मारपीट
केंदुआडीह थाना क्षेत्र में माहौल खराब होने की आशंका
एसडीएम ने कहा कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए यूसीसी इंफ्रा (जेवी) कंपनी अलकुशा एरिया के 500 मीटर की परिधि स्थल, जहां कुछ व्यक्तियों में संघर्ष होने की आशंका है, वहां धारा 144 लगा दी गई है.