धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का संभारी गांव पिछले 2 माह से जमीन विवाद को लेकर सुर्खियों में है. 1 अप्रैल को जमीन विवाद में ही संभारी गांव के मजीद अंसारी पर हमला हुआ था. आरोप है कि इस हमले में उनका हाथ तोड़ दिया गया था. इस बीच गुरुवार देर रात घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया गया, जिसको लेकर पीड़ित ने बरवाअड्डा थाने में आवेदन है. हालांकि पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें-Video: धनबाद में यात्री और ऑटो ड्राइवर में मारपीट
मजीद अंसारी का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने जमीन घेराबंदी को लेकर 2 माह पूर्व लड़ाई झगड़ा किया था, जिसमें एक मारुति कार और आधे दर्जन मोटरसाइकिल को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस मामले में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई. इधर गिरफ्तारी के 2 दिन बाद एक धार्मिक स्थल पर हमला कर दिया गया. इस विवाद के दौरान ही उनका एक हाथ टूट गया.
इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में भी की, उसके बाद उनकी स्कॉर्पियो में गुरुवार देर रात आग लगा दी गई. इससे स्कार्पियो पूरी तरह जलकर राख हो गई. इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. क्योंकि मुकदमा दोनों तरफ से दायर किया गया है और मामला न्यायालय के अधीन है.