धनबाद: कोयलांचल और देश के जाने-माने वैज्ञानिक संस्थान केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान से एक वैज्ञानिक लापता हो गए हैं. इससे सिंफर के वैज्ञानिक सकते में हैं और अब उन्हें और परिजनों अनहोनी की आशंका सता रही है.
बता दें कि धनबाद में सिंफर के दो केंपस है एक धनबाद के बरटांड में है और दूसरा केंपस झरिया इलाके के डिगवाडीह में अवस्थित है. यह वैज्ञानिक बरटांड केंपस से लापता हुए हैं. सिंफर में कार्यरत वैज्ञानिक रूबेन मुर्मू, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान में लगभग 20 वर्षों से कार्यरत हैं और 20 मार्च सुबह 6:30 बजे से सिंफर परिसर से गायब हैं. उनकी आयु 55 वर्ष, कद - 5’ 2’’ इंच, रंग- सांवला है. लापता होने से पहले वह चेक शर्ट और काले पैंट और जूता पहने हुए थे.
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनका अपहरण हुआ है या वह खुद अपने मर्जी से कहीं गए हैं, लेकिन उनसे किसी प्रकार का कोई संपर्क अब तक नहीं हो पाया है. जिससे सिंफर के वैज्ञानिक और उनके परिजन काफी चिंतित हैं, इस अनहोनी से संस्थान के वैज्ञानिक सकते में आ गए हैं और अब अनहोनी की आशंका भी जता रहे हैं. हालांकि इस मामले की लिखित जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है.