धनबाद: अगर आप धनबाद के रहने वाले हैं, तो सावधान हो जाइए. यहां की गलियों में खाद्य पदार्थों के नाम पर मौत परोसी जा रही है. ताजा मामला कतरास का है, जहां सॉस की आड़ में जहर का कारोबार हो रहा था. धनबाद नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर और जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर जहर के कारोबार का पर्दाफाश किया है.
इसे भी पढ़ें- निर्माणाधीन फैक्ट्री का स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत, पांच घायल
धनबाद के कतरास थाना (Katras Police Station) अंतर्गत भगत मोहल्ले में लक्ष्मी फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में सॉस बनाई जा रही थी. जहां छापेमारी टीम ने सॉस की बोतलों के 51 कार्टन जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया है. सॉस के बोतल बनाने में इस्तेमाल हो रहे केमिकल के नमूनों को जब्त कर जांच के लिए भेजा है. फैक्ट्री के संचालन में कई प्रकार के कागजातों की भी कमी पाई गई है.
छापेमारी में हुआ खुलासा
वहीं, छापेमारी टीम ने स्टेशन रोड स्थित पाल स्वीट्स और बजानिया स्वीट्स की भी जांच की जिसमें सॉस का अजीब सा रंग देखा गया. जानकारी के मुताबिक इसका इस्तेमाल मिठाइयां बनाने में किया जाता था. संदिग्ध मिठाइयों को तत्काल फेंक देने का आदेश दिया गया. सभी के नमूने जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है. टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के खाद्य पदार्थों का उपयोग ग्राहकों के लिए बहुत ही खतरनाक है. साथ ही आमजनों से अपील करते हुए कहा कि इन मिठाइयों के उपयोग से बचें. वहीं, यह भी कहा कि जांच में इन खाद्य पदार्थों के हानिकारक पाए जाने पर संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें उन्हें पांच साल की जेल भी हो सकती है.