ETV Bharat / state

धनबाद: पुलिस अधिकारी समेत 11 जवानों का लिया गया सैंपल, संक्रमित युवक के संपर्क में थे - Corona infected youth reached Dhanbad by worker special train

धनबाद में अधिकारी समेत 11 जवानों का स्वाब सेंपल लिया गया. बताया जा रहा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से युवक धनबाद आया था. वहीं युवक कोरोना संक्रमित था.

11 officers and soldiers of Sarai Dhela Police gave swab
11 officers and soldiers of Sarai Dhela Police gave swab
author img

By

Published : May 25, 2020, 7:37 AM IST

Updated : May 25, 2020, 9:26 AM IST

धनबाद: गोविंदपुर के दुमदुमी में पाए गए कोरोना संक्रमित युवक के सीधे संपर्क में पुलिस अधिकारी समेत 11 जवानों आए थे, जिसके बाद सभी का स्वाब सैंपल लिया गया है.

जानकारी के अनुसार 11 मई को गोविंदपुर के दुमदुमी का रहने वाला युवक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचा था. उसका भाई स्कॉर्पियो लेकर 12 मई को धनबाद आया था. भाई ने मुखिया से स्कॉर्पियो चलाने की स्वीकृति ली थी. मुखिया के जरिए दिए गए स्वीकृति पत्र को पुलिस ने अवैध बताते हुए गाड़ी पकड़ ली थी. पुलिस की तरफ से गाड़ी पकड़े जाने की खबर सुनकर संक्रमित युवक पीएमसीएच से सरायढेला थाना पहुंचा था.

ये भी पढ़ें- रविवार को झारखंड में कोरोना के 27 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 377

इस दौरान वह थाने में इंस्पेक्टर, दो दरोगा, 3 एसआई, दो मुंशी, दो चालक समेत जवानों के संपर्क में आया था. पूछताछ के क्रम में जब संक्रमित युवक ने खुलासा किया, तो सभी के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस अधिकारी समेत जवानों का स्वाब सैंपल लिया गया.

धनबाद: गोविंदपुर के दुमदुमी में पाए गए कोरोना संक्रमित युवक के सीधे संपर्क में पुलिस अधिकारी समेत 11 जवानों आए थे, जिसके बाद सभी का स्वाब सैंपल लिया गया है.

जानकारी के अनुसार 11 मई को गोविंदपुर के दुमदुमी का रहने वाला युवक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचा था. उसका भाई स्कॉर्पियो लेकर 12 मई को धनबाद आया था. भाई ने मुखिया से स्कॉर्पियो चलाने की स्वीकृति ली थी. मुखिया के जरिए दिए गए स्वीकृति पत्र को पुलिस ने अवैध बताते हुए गाड़ी पकड़ ली थी. पुलिस की तरफ से गाड़ी पकड़े जाने की खबर सुनकर संक्रमित युवक पीएमसीएच से सरायढेला थाना पहुंचा था.

ये भी पढ़ें- रविवार को झारखंड में कोरोना के 27 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 377

इस दौरान वह थाने में इंस्पेक्टर, दो दरोगा, 3 एसआई, दो मुंशी, दो चालक समेत जवानों के संपर्क में आया था. पूछताछ के क्रम में जब संक्रमित युवक ने खुलासा किया, तो सभी के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस अधिकारी समेत जवानों का स्वाब सैंपल लिया गया.

Last Updated : May 25, 2020, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.