धनबाद: बीसीसीएल के कोयला उत्खनन क्षेत्र में रह रहे रैयतों को राहत पैकेज उपलब्ध करा उन्हें स्थाई तौर पर शिफ्ट कराने की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब के सभागार में सीधी वार्ता एवं मंतव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जरेडा के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक व डीसी अमित कुमार, बीसीसीएल सीएमडी समेत कई गणमान्य अधिकारी शामिल हुए. रैयतों ने पहले पैकेज की घोषणा करने की मांग अधिकारियों से की है.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल ने की घर वापसी तो जनता के साथ करेंगे विश्वासघात, बीजेपी छोड़ने पर ही बढ़ा था उनका कद: कांग्रेस
वहीं, बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा की रैयतों के समस्याओं के निराकरण के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी. सीधी बात एवं मंतव्य कार्यक्रम में रैयतों ने जिस तरह से अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें रखी है. उससे तो यही लगता है कि जब तक इन्हें मन मुताबिक मुआवजा देने का आश्वासन नहीं मिल जाता. तब तक यह विस्थापित होने को तैयार नहीं होंगे.