ETV Bharat / state

विश्व हृदय दिवसः धनबाद में रन फॉर हार्ट का आयोजन - धनबाद में रणधीर वर्मा चौक

धनबाद में विश्व हृदय दिवस के मौके पर हार्ट डिजीज से लोगों को जागरूक करने के लिए रन फॉर हार्ट दौड़ का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त के साथ चिकित्सकों ने दौड़ लगाई और उनके द्वारा हेल्दी डाइट के साथ हेल्दी लाइफ अपनाने की सलाह दी गई. Run for Heart organized in Dhanbad.

occasion-world-heart-day-awareness-raised-doctors-district-dhanbad
रन फॉर हार्ट दौड़ के दौरान की तस्वीर
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2023, 1:33 PM IST

धनबाद में हृदय दिवस के मौके पर दौड़ का आयोजन

धनबाद: विश्व हृदय दिवस के मौके पर धनबाद में रणधीर वर्मा चौक से धनबाद क्लब तक रन फॉर हार्ट का आयोजन किया गया. जिसमें आईएमए, रोटरी क्लब के साथ-साथ जिले के डॉक्टर, अधिकारी और आम लोग भी शामिल हुए. ये दौड़ लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से किया गया. रन फॉर हार्ट को धनबाद डीसी वरुण रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand News: गुमला में सीआरपीएफ के एसआई की मौत, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हार्ट अटैक

रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक इस दौड़ के बीच चिकित्सकों की टीम धनबाद क्लब में रुकी. जहां आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर मेजर चंदन, रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉक्टर यूएस प्रसाद और डॉ. एमके झा ने हृदय रोग से दूर रहने के लिए हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने की सलाह लोगों को दी. चिकित्सकों ने बताया कि रोजाना करीब 2 किलोमीटर दौड़ लगानी चाहिए, इससे दिल की बीमारी जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है. वहीं डॉ. एमके झा ने बताया कि लगातार एक महीने तक उनके यहां जांच शिविर लगाई जाएगी और ह्रदय रोग से लोगों को जागरूक किया जाएगा.

डीसी वरूण रंजन ने हार्ट डिजीज को लेकर दी जानकारी: इस दौरान जिला उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन किया गया है. जिससे लोग अपने हृदय को स्वस्थ रखने के प्रति जागरूक हों. उन्होंने आगे कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा 2 करोड़ मौतें हार्ट डिजीज के वजह से होती है, जिसमें 80 फीसदी लोगों को बचाया जा सकता है. सही डाइट और एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है, तंबाकू और अल्कोहल का उपयोग नहीं करना चाहिए.

धनबाद में हृदय दिवस के मौके पर दौड़ का आयोजन

धनबाद: विश्व हृदय दिवस के मौके पर धनबाद में रणधीर वर्मा चौक से धनबाद क्लब तक रन फॉर हार्ट का आयोजन किया गया. जिसमें आईएमए, रोटरी क्लब के साथ-साथ जिले के डॉक्टर, अधिकारी और आम लोग भी शामिल हुए. ये दौड़ लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से किया गया. रन फॉर हार्ट को धनबाद डीसी वरुण रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand News: गुमला में सीआरपीएफ के एसआई की मौत, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हार्ट अटैक

रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक इस दौड़ के बीच चिकित्सकों की टीम धनबाद क्लब में रुकी. जहां आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर मेजर चंदन, रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉक्टर यूएस प्रसाद और डॉ. एमके झा ने हृदय रोग से दूर रहने के लिए हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने की सलाह लोगों को दी. चिकित्सकों ने बताया कि रोजाना करीब 2 किलोमीटर दौड़ लगानी चाहिए, इससे दिल की बीमारी जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है. वहीं डॉ. एमके झा ने बताया कि लगातार एक महीने तक उनके यहां जांच शिविर लगाई जाएगी और ह्रदय रोग से लोगों को जागरूक किया जाएगा.

डीसी वरूण रंजन ने हार्ट डिजीज को लेकर दी जानकारी: इस दौरान जिला उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन किया गया है. जिससे लोग अपने हृदय को स्वस्थ रखने के प्रति जागरूक हों. उन्होंने आगे कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा 2 करोड़ मौतें हार्ट डिजीज के वजह से होती है, जिसमें 80 फीसदी लोगों को बचाया जा सकता है. सही डाइट और एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है, तंबाकू और अल्कोहल का उपयोग नहीं करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.