धनबाद: जिले में भूली की रहने वाली गर्भवती महिला कृष्णा आचार्जी को उसके पति प्रशांत आचार्जी ने हीरापुर स्थित पार्क क्लिनिक में भर्ती कराया था. वहीं, प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की हालत बिगड़ गई. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. महिला के पति का कहना है कि ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर उसे नर्सों के भरोसे छोड़ दिया गया. इस कारण उसकी हालत और भी खराब हो गई.
ये भी पढ़ें: मजदूरों को भुगतना पड़ा केंद्र-राज्य में खींचतान का खामियाजा : तेजस्वी यादव
काफी समय बीतने के बाद एक सादे कागज पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा हस्ताक्षर करा लिए गए. जिसे प्रबंधन के द्वारा अपने मन मुताबिक भर लिया गया. नवजात बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, हंगामे की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया. अस्पताल प्रबंधन मामले को लेकर कुछ भी बताने से टालमटोल कर रहा है.