धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. बीती रात केंदुआडीह थाना क्षेत्र में एक एसी मैकेनिक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. वहीं रविवार को दिनदहाड़े बलियापुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस के सामने जमकर बवाल हुआ. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भी भांजी है. गोलीबारी की भी जानकारी मिल रही है, हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है.
भूमि पूजन के दौरान विवाद
धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र में भूमि पूजन के दौरान हुए विवाद में गोलीबारी होने की बात सामने आई है. लेकिन घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है, बता दें कि जमीन विवाद में परसबनिया पंचायत के उप मुखिया पर जानलेवा हमला हुआ है. जमीन विवाद में यह पूरी घटना घटी है. परसबनिया पंचायत के लोडिंग प्वाइंट पर रविवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम था, उसी भूमि पूजन के दौरान यह घटना घटी है.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा: किसान मेला का आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को मिला सम्मान
जांच में जुटी पुलिस
बलियापुर थाना क्षेत्र के परसबनिया पंचायत में लोडिंग प्वॉइंट है. लोडिंग प्वॉइंट के विस्तारीकरण को लेकर भूमि पूजन किया जा रहा था. भूमि पूजन के साथ ही यह विवाद शुरू हो गया. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर लाठियां भांजी है. घटना में कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है, पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.