धनबादः जिले में प्रेम विवाह के बाद मंगलवार को महिला थाना अखाड़े में तब्दील हो गया. महिला थाने में हंगामा हुआ, लड़की पक्ष के लोगों ने उसके प्रेमी (पति) पर जान मारने की धमकी देने और बहला फुसलाकर गहने हड़पने का आरोप लगाया तो लड़की अपने पति के बचाव में उतर आई. उसने मायकेवालों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. बमुश्किल मारपीट होने से रोका गया. फिलहाल पुलिस प्रेमिका के परिजनों की ओर से दी गई शिकायत की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-रांची के रास्ते बिहार में नशे का खेल, पुलिस ने बरामद किया दो क्विंटल गांजा
मामला जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा का है. यहां के रहने वाले पूजा और आकाश का पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन पूजा के घर वाले राजी नहीं थे. इस पर 5 जनवरी को पूजा ने बिना घर वालों की मर्जी के आकाश से शादी कर ली. इस बात की जानकारी पूजा के परिजनों को लगी तो वे आगबबूला हो गए. पूजा के परिजनों ने कई आरोप लगाते हुए आकाश के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दे दी. पूजा के परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा है कि परिवार वालों की गैरहाजरी में आकाश पूजा को घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया. घर मे रखे 50 हजार के गहने और अन्य जरूरी कागजात भी लेकर चला गया.
पूजा ने कहा कि परिवार के लोग शादी पर राजी नहीं हैं, वे लोग आकाश के साथ रहने नहीं देना चाहते हैं. इसीलिए झूठे आरोप लगाकर उसे फंसाना चाहते हैं. आकाश ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उसने कहा कि पूजा के परिजन ही मेरे घर पर मुझे और मेरे परिवार के साथ मारपीट करने के लिए गुंडे भेजते हैं. वहीं महिला थाना की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.