धनबाद: कोयलांचल में आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाली बाल्टी, मग, चम्मच, थाली और रजिस्टर आंगनबाड़ी सेविकाओं को सौंपा गया. रजिस्टरों में दीमक लग चुका है. यह सारा सामान जनवरी महीने में ही केंद्रों को दे दिया जाना था, लेकिन लापरवाही के कारण यह सामान बाल विकास परियोजना कार्यालय में ही पड़ा रहा और रजिस्टरों में दीमक लग गया.
आधा से ज्यादा रजिस्टर बर्बाद
यह सारा सामान जनवरी महीने से पहले ही बाल विकास परियोजना कार्यालय में रखा गया था और जनवरी में इसे आंगनवाड़ी केंद्रों को बांट दिया जाना था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह सामान जनवरी में नहीं बांटा गया और वहीं पड़ा रहा, जिसके कारण रजिस्टरों में दीमक लग चुका है और आधा से ज्यादा रजिस्टर बर्बाद हो चुके हैं. अब आनन-फानन में उसे आंगनवाड़ी सेविकाओं को बुलाकर बांटा जा रहा है. सेविकाओं को दीमक लगा रजिस्टर ही दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रांची में ATS की रेड, कुख्यात आदिल अफरीदी सहित दो गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
आंगनवाड़ी सेविकाओं ने लगाए कई आरोप
आंगनवाड़ी सेविकाओं ने आरोप लगाया कि आंगनवाड़ी केंद्रों को समय पर सामान नहीं दिया जाता है. ज्यादा बच्चे होने के बावजूद भी कम थालियां दी जाती है. प्रत्येक महीने राशन भी नहीं दिया जाता है. इसके कारण आंगनवाड़ी केंद्रों में आकर अभिभावक खरी-खोटी सुनाकर चले जाते हैं ओर कोई गलती नहीं होने के बावजूद भी इसका खामियाजा आंगनवाडी सेविकाओं को सहना पड़ता है. मीडिया में खबरें आने के बाद आनन-फानन में आंगनबाड़ी सेविकाओं को बुलाकर आधा रजिस्टर बांट दिया गया. अगर मीडिया की नजर नहीं पड़ती तो आधी अधूरी बची रजिस्टर भी शायद खत्म हो जाती.