ETV Bharat / state

धनबाद: घर में बजने वाली थी शहनाई, 6 दिन पहले चोर समेट ले गए सारा माल - अपराधियों का मनोबल

धनबाद में अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. रविवार को अपराधियों ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एटीएम लूटने का प्रयास किया. वहीं सोमवार को निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़बाद गांव में अपराधियों ने एक घर में हथियार के बल पर लाखों की लूट की. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Robbery in wedding house in dhanbad
घर में लूट
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:39 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को अपराधियों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया. वहीं सोमवार की देर रात्रि को निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़बाद गांव में अपराधियों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों की लूट की.

इसे भी पढे़ं: ट्रांसपोर्टर ताला तोड़कर जब्त ट्रक लेकर भागे, तीन के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

निरसा इलाके के मदनडीह पंचायत के पहाड़बाद निवासी सफ्यूर शेख के घर अपराधियों ने हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को कब्जे में लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. 21 फरवरी को सफ्यूर के घर शादी होने वाली थी. शादी के लिए रखे गए पैसे और जेवरात समेत अन्य कीमती सामानों पर अपराधियों ने हाथ साफ किया, साथ ही साथ अपराधियों ने परिवार वालों के साथ मारपीट की भी की.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद मदनडीह पंचायत के मुखिया ने एमपीएल ओपी प्रभारी को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद ओपी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को अपराधियों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया. वहीं सोमवार की देर रात्रि को निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़बाद गांव में अपराधियों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों की लूट की.

इसे भी पढे़ं: ट्रांसपोर्टर ताला तोड़कर जब्त ट्रक लेकर भागे, तीन के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

निरसा इलाके के मदनडीह पंचायत के पहाड़बाद निवासी सफ्यूर शेख के घर अपराधियों ने हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को कब्जे में लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. 21 फरवरी को सफ्यूर के घर शादी होने वाली थी. शादी के लिए रखे गए पैसे और जेवरात समेत अन्य कीमती सामानों पर अपराधियों ने हाथ साफ किया, साथ ही साथ अपराधियों ने परिवार वालों के साथ मारपीट की भी की.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद मदनडीह पंचायत के मुखिया ने एमपीएल ओपी प्रभारी को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद ओपी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.