धनबाद: कोयलांचल धनबाद में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को अपराधियों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया. वहीं सोमवार की देर रात्रि को निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़बाद गांव में अपराधियों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों की लूट की.
इसे भी पढे़ं: ट्रांसपोर्टर ताला तोड़कर जब्त ट्रक लेकर भागे, तीन के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
निरसा इलाके के मदनडीह पंचायत के पहाड़बाद निवासी सफ्यूर शेख के घर अपराधियों ने हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को कब्जे में लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. 21 फरवरी को सफ्यूर के घर शादी होने वाली थी. शादी के लिए रखे गए पैसे और जेवरात समेत अन्य कीमती सामानों पर अपराधियों ने हाथ साफ किया, साथ ही साथ अपराधियों ने परिवार वालों के साथ मारपीट की भी की.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद मदनडीह पंचायत के मुखिया ने एमपीएल ओपी प्रभारी को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद ओपी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.