ETV Bharat / state

धनबाद के गुंजन ज्वेलर्स में डाका, व्यापारी को गोली मारी - ज्वेलरी शॉप में डाका की घटना

धनसार थाना क्षेत्र में गुंजन ज्वेलर्स के यहां डकैतों ने शनिवार को धावा बोल दिया. यहां पहुंचे पांच नकाबपोश डकैतों ने ज्वेलर्स के यहां से लाखों के सोने के गहने लूट लिए. ज्वेलरी शॉप में डाका की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

Robbery in Gunjan Jewelers Dhanbad
धनबाद के गुंजन ज्वेलर्स में डाका
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 9:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 9:19 AM IST

धनबादः धनसार थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर गुंजन ज्वेलर्स के यहां डकैतों ने शनिवार को धावा बोल दिया. शनिवार शाम यहां पहुंचे पांच नकाबपोश डकैतों ने ज्वेलरी शॉप से लाखों के सोने के गहने लूटे और फरार हो गए. दहशत फैलाने के लिए जाते-जाते डकैतों ने फायरिंग भी की. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में व्यापारी के घर डकैती, इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर घुसे, 60 लाख कैश और डेढ़ किलो सोना लूटा

अपराधियों ने शनिवार शाम धनसार थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बना डाला. धनसार चौक पर स्थित गुंजन ज्वेलर्स में पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाश आ धमके और पिस्टल के दम ज्वेलरी शॉप में मौजूद अर्चित गोयल और गुंजन गोयल को कब्जे में ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली अर्चित और एक सुरक्षा गार्ड को लग गई. अर्चित को SNMMCH में भर्ती कराया गया. ज्वेलरी शॉप में डाका की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी स्कॉर्पियो से आए थे.

देखें पूरी खबर

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम भी बुलाई, पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए. इधर पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. अर्चित अग्रवाल के साथ दुकान के सुरक्षा में तैनात गार्ड भी जख्मी हुआ है. इधर, ज्वेलरी शॉप में डकैती की जानकारी पर व्यवसायी भी मौके पर पहुंच गए. जिटा अध्यक्ष राजीव शर्मा ने व्यापारी से घटना की जानकारी ली.

राजीव शर्मा ने बताया कि अपराधी लगातार व्यवसायियों को निशाना बना रहे हैं. इससे व्यवसायियों में अपराधियों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है, व्यवसायियों को छोड़िए आम लोग भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुकी है. वहीं जिला चैंबर के चेतन गोयनका के ने कहा कि अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं. अपराधियों को प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है. यही हाल रहा तो यहां के व्यवसायी पलायन करने को मजबूर होंगे.

धनबादः धनसार थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर गुंजन ज्वेलर्स के यहां डकैतों ने शनिवार को धावा बोल दिया. शनिवार शाम यहां पहुंचे पांच नकाबपोश डकैतों ने ज्वेलरी शॉप से लाखों के सोने के गहने लूटे और फरार हो गए. दहशत फैलाने के लिए जाते-जाते डकैतों ने फायरिंग भी की. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में व्यापारी के घर डकैती, इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर घुसे, 60 लाख कैश और डेढ़ किलो सोना लूटा

अपराधियों ने शनिवार शाम धनसार थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बना डाला. धनसार चौक पर स्थित गुंजन ज्वेलर्स में पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाश आ धमके और पिस्टल के दम ज्वेलरी शॉप में मौजूद अर्चित गोयल और गुंजन गोयल को कब्जे में ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली अर्चित और एक सुरक्षा गार्ड को लग गई. अर्चित को SNMMCH में भर्ती कराया गया. ज्वेलरी शॉप में डाका की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी स्कॉर्पियो से आए थे.

देखें पूरी खबर

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम भी बुलाई, पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए. इधर पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. अर्चित अग्रवाल के साथ दुकान के सुरक्षा में तैनात गार्ड भी जख्मी हुआ है. इधर, ज्वेलरी शॉप में डकैती की जानकारी पर व्यवसायी भी मौके पर पहुंच गए. जिटा अध्यक्ष राजीव शर्मा ने व्यापारी से घटना की जानकारी ली.

राजीव शर्मा ने बताया कि अपराधी लगातार व्यवसायियों को निशाना बना रहे हैं. इससे व्यवसायियों में अपराधियों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है, व्यवसायियों को छोड़िए आम लोग भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुकी है. वहीं जिला चैंबर के चेतन गोयनका के ने कहा कि अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं. अपराधियों को प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है. यही हाल रहा तो यहां के व्यवसायी पलायन करने को मजबूर होंगे.

Last Updated : Sep 4, 2022, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.