ETV Bharat / state

धनबाद में सड़क जाम के दौरान वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग - धनबाद न्यूज

धनंजय यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने कतरास मोड़ को जाम कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क पर से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया.

Dhananjay Yadav murder case
Dhananjay Yadav murder case
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 4:14 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: सिंह मेंशन समर्थक धनंजय कुमार यादव की 31 जुलाई को घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. मामले को लेकर परिजन व स्थानीय लोगों के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लगातार की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया गया था. अल्टीमेटम पूरा होने के बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने झरिया के कतरास मोड़ को पूरी तरह से जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- Murder in Dhanbad: सिंह मेंशन समर्थक की हत्या, अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंचकर कतरास मोड़ को जाम करने में लगी रहीं. कतरास मोड़ जाम होने के बाद आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. आने जाने वाली गाड़ियों को भी आंदोलनकारियों ने निशाना बनाया. लोग काफी आक्रोशित नजर आए. सड़क से गुजरने वाले वाहनों के साथ जमकर तोड़फोड़ की गई. एक वाहन को कतरास मोड़ के समीप ही पलट दिया गया.

वाहन के पलटने के बाद उसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर डाला है. आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस उपद्रव करने वाले लोगों से सख्ती से पेश आ रही है. पुलिस के ऊपर लोगों ने पथराव भी किया. इसके बाद उपद्रवियों नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है. पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के लिए लाठी का उपयोग किया है.

धनंजय यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का कहना है कि हत्या के 17 दिन बीत गए हैं. लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस हाथ पैर हाथ रखकर बैठी है. पुलिस की कार्रवाई अच्छी नहीं है. पुलिस चाहती तो हत्यारों को गिरफ्तार कर सकती थी, लेकिन पुलिस ऐसा नहीं कर रही है. घर में घुसकर हत्यारों ने धनंजय यादव की हत्या की थी. ऐसे में पुलिस से इस मामले में हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

देखें पूरी खबर

धनबाद: सिंह मेंशन समर्थक धनंजय कुमार यादव की 31 जुलाई को घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. मामले को लेकर परिजन व स्थानीय लोगों के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लगातार की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया गया था. अल्टीमेटम पूरा होने के बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने झरिया के कतरास मोड़ को पूरी तरह से जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- Murder in Dhanbad: सिंह मेंशन समर्थक की हत्या, अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंचकर कतरास मोड़ को जाम करने में लगी रहीं. कतरास मोड़ जाम होने के बाद आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. आने जाने वाली गाड़ियों को भी आंदोलनकारियों ने निशाना बनाया. लोग काफी आक्रोशित नजर आए. सड़क से गुजरने वाले वाहनों के साथ जमकर तोड़फोड़ की गई. एक वाहन को कतरास मोड़ के समीप ही पलट दिया गया.

वाहन के पलटने के बाद उसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर डाला है. आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस उपद्रव करने वाले लोगों से सख्ती से पेश आ रही है. पुलिस के ऊपर लोगों ने पथराव भी किया. इसके बाद उपद्रवियों नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है. पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के लिए लाठी का उपयोग किया है.

धनंजय यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का कहना है कि हत्या के 17 दिन बीत गए हैं. लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस हाथ पैर हाथ रखकर बैठी है. पुलिस की कार्रवाई अच्छी नहीं है. पुलिस चाहती तो हत्यारों को गिरफ्तार कर सकती थी, लेकिन पुलिस ऐसा नहीं कर रही है. घर में घुसकर हत्यारों ने धनंजय यादव की हत्या की थी. ऐसे में पुलिस से इस मामले में हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

Last Updated : Aug 16, 2023, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.