धनबादः शनिवार रात बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर जोड़ा पीपल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. पहले तो कार ने बाइक सवार को रौंदा, इस दौरान मोटरसाइकिल उस कार बुरी तरह फंस गई. जिस कारण करीब एक सौ मीटर तक कार बाइक को लेकर घसीटती चल गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गई है. वहीं इस हादसे में कार में भीषण आग लग गई.
इसे भी पढ़ें- Road Accident In Dumka: दुमका में दो बाइक के बीच टक्कर में मछली व्यवसायी की मौत, दो घायल
धनबाद में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से एक कार राजगंज की ओर से आ रही थी. सुसनिलेवा के रहने वाले 30 वर्षीय बाइक सवार महेंद्र टूडू राजगंज हटिया से अपने घर वापस लौट रहे थे. महेंद्र ने जोड़ा पीपल के पास पेट्रोल पंप से बाइक में तेल भरवाया. इसके बाद वह कुछ आगे बढ़ा और बरवाअड्डा जाने के लिए जोड़ा पीपल मोड़ से मुड़ गया. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. कार के सामने के हिस्से में बाइक बुरी तरह फंस गई. चालक कार को कंट्रोल नहीं कर सका और बाइक करीब 100 मीटर तक घसीटती हुई चली गई. इस हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
कार और बाइक की सड़क से लगातार रगड़ खाने की वजह से कार में आग लग गयी. आग देखकर कार में सवार लोगों ने गाड़ी निकलकर अपनी जान बचाई. इस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के बाद पुलिस दोनों वाहनों को थाना ले गई है. फिलहाल पुलिस वाहन मालिकों की तलाश में जुटी है.