ETV Bharat / state

Road Accident in Dhanbad: पुजारियों से भरी ऑटो पलटने से हादसा, एक की मौत

धनबाद में पुजारियों से भरी ऑटो पलटने से हादसा हुआ (Road Accident in Dhanbad) है. इस हादसे में एक पुजारी की मौत हो गयी है, वहीं 8 पंडित जख्मी हुए हैं. गंभीर रुप से जख्मी कई लोगों को दुर्गापुर मिशन अस्पताल भेजा गया है.

Road Accident in Dhanbad full of priests auto overturned
धनबाद
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 10:46 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 11:07 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में दीपावली के दिन एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. यहां पर पूजा करवाने के लिए जा रही पुजारियों से भरी ऑटो पलटने से हादसा (Dhanbad full of priests auto overturned) हुआ है. इस दुर्घटना एक पुजारी की मौत हो गई. वहीं कई अन्य घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद मालवाहक ऑटो का चालक और उसका अन्य साथी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेंः- भीड़ की बर्बरताः बकरी चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

जानकारी के अनुसार टुंडी थाना क्षेत्र ठेठाटांड गांव के रहने वाले 18 पुरोहितों की टोली मालवाहक ऑटो से झरिया पूजा करवाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति में होने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 48 वर्षीय कैलाश पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ऑटो चालक और उसके साथी भाग खड़े हुए. राहगीरों की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है.

देखें वीडियो

दीपावली के दिन प्रत्येक दुकान और लोगों के घरों में पूजा की जाती है. जिस कारण इस दिन प्रत्येक जगह पूजा करने के लिए पुजारी लोगों के बुलावे पर वहीं जाया करते हैं. कोयलांचल के झरिया इलाके में पूजा करवाने के लिए जा रहे पंडितों से भरी ऑटो पलटी, जिसके बाद यह बड़ा भीषण हादसा (Road Accident in Dhanbad) हो गया. पूजा करवाने जा रहे पुरोहितों से भरी मालवाहक ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गई. मालवाहक ऑटो दुर्घटना होने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल भी भेजा गया है. वहीं बाकी घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.

धनबाद: कोयलांचल में दीपावली के दिन एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. यहां पर पूजा करवाने के लिए जा रही पुजारियों से भरी ऑटो पलटने से हादसा (Dhanbad full of priests auto overturned) हुआ है. इस दुर्घटना एक पुजारी की मौत हो गई. वहीं कई अन्य घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद मालवाहक ऑटो का चालक और उसका अन्य साथी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेंः- भीड़ की बर्बरताः बकरी चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

जानकारी के अनुसार टुंडी थाना क्षेत्र ठेठाटांड गांव के रहने वाले 18 पुरोहितों की टोली मालवाहक ऑटो से झरिया पूजा करवाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति में होने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 48 वर्षीय कैलाश पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ऑटो चालक और उसके साथी भाग खड़े हुए. राहगीरों की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है.

देखें वीडियो

दीपावली के दिन प्रत्येक दुकान और लोगों के घरों में पूजा की जाती है. जिस कारण इस दिन प्रत्येक जगह पूजा करने के लिए पुजारी लोगों के बुलावे पर वहीं जाया करते हैं. कोयलांचल के झरिया इलाके में पूजा करवाने के लिए जा रहे पंडितों से भरी ऑटो पलटी, जिसके बाद यह बड़ा भीषण हादसा (Road Accident in Dhanbad) हो गया. पूजा करवाने जा रहे पुरोहितों से भरी मालवाहक ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गई. मालवाहक ऑटो दुर्घटना होने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल भी भेजा गया है. वहीं बाकी घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.

Last Updated : Oct 24, 2022, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.