धनबादः कोरोना संक्रमण का प्रकोप प्रत्येक दिन फैल रहा है. इससे दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बुधवार को रिटायर्ड कर्नल जेके सिंह ने कोरोना महामारी के इस विपदा में देश भर के पूर्व सैनिकों को आगे आकर लोगों की मदद पहुंचाने की अपील की है.
यह भी पढ़ेंःधनबादः डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, 60 बेड के आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य जारी
रिटायर्ड कर्नल ने कहा है कि कई ऐसे पूर्व सैनिक हैं, जिसके पास चिकित्सीय अनुभव है. वे इस आपदा की घड़ी में मरीजों की सहायता कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऑक्सीजन सप्लाई समय पर करना सबसे बड़ी चुनौती साबित हुई है. कोलकाता से धनबाद सैनिकों की मदद से ऑक्सीजन पहुंचाया जाए, तो धनबाद के मरीजो को बड़ी राहत मिलेगी.
लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं पूर्व सैनिक
कर्नल जेजे सिंह ने कहा कि इस आपदा में पूर्व सैनिकों की मदद की आवश्यकता है. पूर्व सैनिकों को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि यही भारत मां के कर्ज चुकाने की वक्त है. कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की जान जा रही है. इन लोगों को बचाने में पूर्व सैनिक अहम भूमिका निभा सकते हैं. बता दें कि रिटायर्ड कर्नल जेके सिंह 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले से कॉमेंट्री की थी, जिसकी देश भर में चर्चा हुई थी.