धनबादः धनबाद रेलमंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन गोमोह स्थित विद्युत लोको शेड में इंजन ने बफर को ट्क्कर मार दी. इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते रह गया. मामला बुधवार की रात 08 बजकर 55 मिनट की है जब शंटिंग के दौरान लोको शेड में एक विद्युत इंजन ने जोरदार धक्का मारते हुए बफर को तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में मिले 3198 मरीज, 31 की मौत
अगर समय रहते इंजन नहीं रुकता तो लोको बाजार स्थित शिव मंदिर गली में जान- माल की भारी क्षति से इंकार नहीं किया जा सकता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिस रेलवे ट्रैक पर शंटिंग किया जा रहा था उसमें कुछ दूरी के बाद ओवरहेड का तार नहीं था.
कर्मी को इसकी जानकारी तब हुई जब इंजन जोरदार आवाज के साथ बफर से जा टकराया. शंटिंग कर रहे कर्मी ने ब्रेक लगाकर उक्त इंजन को लगभग तीस फिट गड्ढे में जाने से बचा लिया.
पत्रकारों को धमकाया
बताते चलें कि उक्त जगह से कुछ ही दूरी पर काफी संख्या में निजी आवास हैं अगर जरा भी चूक होती तो स्थिति कुछ और ही होती. वहीं घटना के बाद खबर और फोटो लेने पहुंचे पत्रकारों के कैमरे का फ़्लैश चमकते देख लोको शेड स्टाफ श्याम बिहारी लाल सहित तीन रेलकर्मियों ने पत्रकारों को फोटो लेने तथा खबर छापने पर आरपीएफ से अरेस्ट कराने की धमकी तक दे डाली.
वहीं स्थानीय कर्मचारियों ने वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बदले आनन फानन में पीछे से दो-तीन इंजन को जोड़ उक्त इंजन को शेड की ओर खींच लिया.
इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि हम सभी अपने-अपने घरों में थे अचानक जोरदार आवाज सुन सभी बाहर निकले तो देखा कि एक इंजन दीवार से कुछ दूरी पर खड़ा है और दीवार टूट गई है.