धनबाद: जिले में रेलवे प्रशासन का लगातार रेलवे स्टेशनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. यह अभियान रेलवे स्टेशनों पर व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है. प्रशासन की ओर से दुकानदारों को दुकानों से अपने सामान हटाने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ें- 4 लोगों के चीन से वापसी पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान धनबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक बड़े-बड़े बिल्डिंगों को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त किया गया. साथ ही साथ वहां मौजूद दुकानदारों को मौखिक रूप से लोगों को दुकानों से अपने सामान हटाने के लिए कहा गया.
क्या है दुकानदारों का कहना
इस कड़ी में दुकानदारों ने होली पर्व का हवाला देते हुए कहा कि रेलवे की जमीन है तो आज नहीं तो कल हटना ही था, लेकिन इस पर्व के मौके पर होली तक राहत रेलवे को देनी चाहिए थी, क्योंकि इस अभियान से हमारी होली बेरंग हो गयी है.
अनवरत जारी रहेगा अभियान
मामले के बारे में जानकारी देते हुए रेल प्रशासन ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अनवरत जारी रहेगा. रेलवे की जमीन पर जो कोई भी रह रहे हैं, उसको रेलवे प्रशासन हटाने का काम करेगी.