ETV Bharat / state

धनबाद: जर्जर ओवरब्रिज की रेलिंग टूटकर गिरी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - बैंक मोड़ ओवरब्रिज की रेलिंग टूटी

धनबाद के बैंक मोड़ और मेन शहर को जोड़ने वाली ओवरब्रिज की हालत दिनों-दिन जर्जर होते जा रही है. ओवरब्रिज के चारों ओर पेड़-पौधे उग चुके हैं. ब्रिज के ऊपर से ही मैथन जलापूर्ति योजना का भारी भरकम पाइप लाइन गुजरा है. रे टॉकीज और कबाड़ी पट्टी के पास ओवरब्रिज की रेलिंग टूटकर अचानक नीचे गिर गई. जिससे आसपास से गुजरने वाले लोग बाल-बाल बच गए.

railing of a shabby overbridge collapsed in dhanbad
railing of a shabby overbridge collapsed in dhanbad
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 3:23 PM IST

धनबाद: जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाली बैंक मोड़ से शहर को जोड़ने वाली ओवरब्रिज पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. 50 साल से भी अधिक इस पुराने ओवर ब्रिज का हिस्सा टूटकर अब गिरने लगा है. रे टॉकीज और कबाड़ी पट्टी के पास ओवरब्रिज की रेलिंग टूटकर अचानक नीचे गिर गई. जिससे आसपास से गुजरने वाले लोग बाल-बाल बच गए.

ओवरब्रिज की हालत दिनों-दिन जर्जर होते जा रही है. ओवरब्रिज के चारों ओर पेड़-पौधे उग चुके हैं. ब्रिज के ऊपर से ही मैथन जलापूर्ति योजना का भारी भरकम पाइप लाइन गुजरा है. मरम्मत नहीं होने पर किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग रांची के वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के आने के इंतजार कर रहा है. बीते दिन रे-टॉकीज और कबाड़ी पट्टी के पास ओवरब्रिज की रेलिंग टूटकर अचानक नीचे गिर गई. जिससे आसपास से गुजरने वाले लोग बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना के दौरान थोड़ी देर के अफरा तफरी मच गई.

इसे भी पढे़ं-झारखंड में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में आए 1084 नए मामले, 168 की मौत

बैंक मोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत तो प्रशासन करवाई है, लेकिन उसकी रेलिंग की मरम्मत नहीं होने से उसकी हालत जर्जर हो चुकी है. रेलिंग के हालात ऐसे है कि वह कभी टूट जाएगी. बीते दिन भी ऐसा ही हुआ. भीड़-भाड़ वाले इलाके के इस ओवरब्रिज का रेलिंग अचानक टूटकर गिर गया. जिससे अनहोनी होते-होते रह गई. ऐसे भी जर्जर हो चुके रेलिंग के टुकड़े आए दिन गिरते रहते है और राहगीरों को चोट पहुंचाते रहते हैं. बैंक मोड़ की रेलिंग की मरम्मत आजतक नहीं हुई है. इसी वजह से देख-रेख के अभाव में ये रेलिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं.

धनबाद: जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाली बैंक मोड़ से शहर को जोड़ने वाली ओवरब्रिज पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. 50 साल से भी अधिक इस पुराने ओवर ब्रिज का हिस्सा टूटकर अब गिरने लगा है. रे टॉकीज और कबाड़ी पट्टी के पास ओवरब्रिज की रेलिंग टूटकर अचानक नीचे गिर गई. जिससे आसपास से गुजरने वाले लोग बाल-बाल बच गए.

ओवरब्रिज की हालत दिनों-दिन जर्जर होते जा रही है. ओवरब्रिज के चारों ओर पेड़-पौधे उग चुके हैं. ब्रिज के ऊपर से ही मैथन जलापूर्ति योजना का भारी भरकम पाइप लाइन गुजरा है. मरम्मत नहीं होने पर किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग रांची के वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के आने के इंतजार कर रहा है. बीते दिन रे-टॉकीज और कबाड़ी पट्टी के पास ओवरब्रिज की रेलिंग टूटकर अचानक नीचे गिर गई. जिससे आसपास से गुजरने वाले लोग बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना के दौरान थोड़ी देर के अफरा तफरी मच गई.

इसे भी पढे़ं-झारखंड में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में आए 1084 नए मामले, 168 की मौत

बैंक मोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत तो प्रशासन करवाई है, लेकिन उसकी रेलिंग की मरम्मत नहीं होने से उसकी हालत जर्जर हो चुकी है. रेलिंग के हालात ऐसे है कि वह कभी टूट जाएगी. बीते दिन भी ऐसा ही हुआ. भीड़-भाड़ वाले इलाके के इस ओवरब्रिज का रेलिंग अचानक टूटकर गिर गया. जिससे अनहोनी होते-होते रह गई. ऐसे भी जर्जर हो चुके रेलिंग के टुकड़े आए दिन गिरते रहते है और राहगीरों को चोट पहुंचाते रहते हैं. बैंक मोड़ की रेलिंग की मरम्मत आजतक नहीं हुई है. इसी वजह से देख-रेख के अभाव में ये रेलिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.