धनबाद: जिले के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को भी ऐसा ही एक नजारा यहां फिर से देखने को मिला है. नशाखुरानी गिरोह के शिकार एक मरीज को लेकर रेल पुलिस का जवान पीएमसीएच पहुंचा था, लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बावजूद डॉक्टरों ने मरीज को देखना मुनासिब नहीं समझा.
जब ईटीवी भारत के संवाददाता की नजर उस मरीज पर पड़ी तो, पूछने पर रेल पुलिस के जवान ने सारा माजरा बताया. उसने बताया कि 2 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और अभी तक इस मरीज को देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं आया है. जबकि जवान के द्वारा कई बार डॉक्टर को मरीज को देखने के लिए बोला गया.
पूरा मामला समझने के बाद हमारे संवाददाता ने पीएमसीएच अधीक्षक को फोन किया. इसके बाद डॉक्टर, मरीज को इलाज के लिए अंदर लेकर गए और उसका इलाज हो पाया. नशाखुरानी गिरोह का शिकार व्यक्ति बोलने की स्थिति में नहीं था. वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. रेल पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति मुंबई से कोडरमा आ रहा था, लेकिन गलती से धनबाद स्टेशन पहुंच गया. उसके बाद उसे रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया.
ये भी देखें-धनबाद पोस्ट ऑफिस से खरीदें गंगाजल, 13 महीने बाद शुरु हुई बिक्री
वहीं, मरीज का इलाज शुरू होने के बाद रेल पुलिस के जवान ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि ईटीवी भारत की पहल पर ही मरीज का इलाज संभव हो पाया है. उसने बताया कि इससे पहले 2 घंटे तक यहां गिड़गिड़ाने के बाद भी कोई डॉक्टर मरीज को देखने के लिए नहीं आया था.