गढ़वा: शहर में लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई. राजगंज जीटी रोड किनारे स्थित बाजार में पवन वस्त्रालय के संचालक और कर्मी लॉकडाउन में सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए दुकान के मुख्य शटर को बंद रखते थे और छोटे दरवाजे से ग्राहकों को दुकान में कपड़ों की बिक्री करते थे.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़: छावनी में बुधवार से शुरू होगा कोविड अस्पताल, अधिकारियों ने लिया जायजा
बता दें कि मंगलवार को धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार, तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी केके बेसरा और राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने दल-बल के साथ दुकान में छापेमारी की. दुकान में छापेमारी के दौरान पाया गया कि दुकान में दर्जनों की संख्या में ग्राहक मौजूद थे जहां छापेमारी टीम के पहुंचते ही दुकान में हड़कंप मच गया. पुलिस को देखते ही ग्राहक भागने लगे. वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान को सील कर दिया गया है. राजगंज थाने में पवन अग्रवाल, बेटे समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.