धनबाद: कोयलांचल धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को हवाला कारोबार के बड़े लेन-देन की सूचना पर पुलिस ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ की. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में सीए से संबंधित कई प्रतिष्ठित संस्थानों में दबिश दी गई. पुलिस ने सीए अभिनव कनौजिया से भी पूछताछ की.
ये भी पढ़ें-देवघरः बसंत पंचमी को लेकर स्पर्श पूजा शुरू, 50 हजार से ऊपर भक्तों की भीड़ का अनुमान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बैंक मोड़ थाने क्षेत्र के थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि हवाला को लेकर बड़े लेनदेन की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर कोयला ट्रेडिंग से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिनव कनौजिया से पूछताछ की जा रही है. रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि बैंक मोड़ स्थित जया कॉम्प्लेक्स के दूसरे फ्लोर पर पूछताछ करने के लिए जब पुलिस की टीम पहुंची तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. थाना प्रभारी ने अनुसंधान प्रभावित होने की वजह से बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है.