धनबाद: पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर लोहा गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में लोहा बरामद किया. साथ ही गोदाम के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया. संचालककि ओर से तस्करी का खेल यहां लम्बे समय से चल रहा था.
कोलियरी में एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने छापेमारी कर लोहा गोदाम से भारी मात्रा में लोहा बरामद किया. वहीं, गोदाम के संचालक अंगद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी के क्रम में लोहा गोदाम संचालन को गिरफ्तार किया गया. साथ ही बड़े पैमाने पर ईसीएल की लौह सामग्री गोदाम से बरामद हुई.
जानकारी के अनुसार, गोदाम संचालक इन लौह सामग्री को ठिकाने लगाने के फिराक में था. लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चोरी की गई लौह समाग्रियों को जब्त कर लिया. इन लौह सामग्री को चोरी कर गोदाम में इकट्ठा किया जाता था.