ETV Bharat / state

धनबाद में चलाया गया छापेमारी अभियान, वसूला जुर्माना

धनबाद में निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों ने होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों में स्वच्छता जांच के लिए छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान किचन की दुकान पर गंदगी मिलने पर दुकान संचालक से 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

धनबाद में चलाया गया छापेमारी अभियान
धनबाद में चलाया गया छापेमारी अभियान
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 8:38 PM IST

धनबाद: जिले में निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार की ओर से सरायढेला स्थित चंपारण मीट हाउस में औचक छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान चिकन की दुकान पर गंदगी देखने को मिली. इसे देखकर फूड इंस्पेक्टर बेहद खफा हुए और चंपारण मीट हाउस से 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला.

क्या कहते हैं फूड इंस्पेक्टर

फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने दुकान संचालक से कहा कि अगली बार निरीक्षण के दौरान दोबारा गंदगी मिली, तो 10 हजार की राशि जुर्माना के तौर पर वसूली जाएगी. साथ ही अन्य होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने परिसर की साफ-सफाई रखें. वर्ना उनके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः प्रदूषण रोकने के लिए क्या कर रही है सरकार, हाई कोर्ट ने हिंडाल्को मामले में जनहित याचिका पर मांगा जवाब

सख्ती से कार्रवाई

जिले में कोरोना काल में निगम अधिकारी ने होटल और रेस्टोरेंट पर पूरी निगरानी रख रही है. ताकि संक्रमण और गंदगी जनित बीमारियों पर लगाम लग सके. इसी कड़ी में निगम के अधिकारी सड़क किनारे खाने-पीने की चीजों के छोटे-मोटे दुकानों से लेकर होटल और रेस्टोरेंट के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं.

धनबाद: जिले में निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार की ओर से सरायढेला स्थित चंपारण मीट हाउस में औचक छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान चिकन की दुकान पर गंदगी देखने को मिली. इसे देखकर फूड इंस्पेक्टर बेहद खफा हुए और चंपारण मीट हाउस से 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला.

क्या कहते हैं फूड इंस्पेक्टर

फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने दुकान संचालक से कहा कि अगली बार निरीक्षण के दौरान दोबारा गंदगी मिली, तो 10 हजार की राशि जुर्माना के तौर पर वसूली जाएगी. साथ ही अन्य होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने परिसर की साफ-सफाई रखें. वर्ना उनके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः प्रदूषण रोकने के लिए क्या कर रही है सरकार, हाई कोर्ट ने हिंडाल्को मामले में जनहित याचिका पर मांगा जवाब

सख्ती से कार्रवाई

जिले में कोरोना काल में निगम अधिकारी ने होटल और रेस्टोरेंट पर पूरी निगरानी रख रही है. ताकि संक्रमण और गंदगी जनित बीमारियों पर लगाम लग सके. इसी कड़ी में निगम के अधिकारी सड़क किनारे खाने-पीने की चीजों के छोटे-मोटे दुकानों से लेकर होटल और रेस्टोरेंट के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.