धनबादः पश्चिम बंगाल के पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने जेल में बंद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से मुलाकात की. उन्होंने इसे औपचारिक मुलाकात बताया है. इसके साथ ही झारखंड सरकार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर चलने वाली सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार की जेरोक्स है झारखंड सरकार. जेल में बंद विधायक ढुल्लू महतो पर उन्होंने कहा कि यह कानूनी लड़ाई है, जो चलती रहेगी और अंततः सत्य की जीत होगी.
ये भी पढ़ेंः दोषी हूं तो फांसी दो, सबके पाप का होगा हिसाब, श्रीराम सिखाएंगे सबक, जानिए किसने ऐसा कहा
बता दें कि धनबाद मंडल कारा में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो बंद हैं. उन पर वारंटी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने का आरोप है. मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के बाद से वो जेल में बंद हैं. हालांकि हाई कोर्ट द्वारा वारंटी को छुड़ाने मामले में जमानत दे दी गई है. लेकिन धनबाद पुलिस द्वारा अन्य मामलों में रिमांड लेने के कारण उन्हें जेल में ही रहना पड़ रहा है.
धनबाद मंडल कारा में बंद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से मिलने पश्चिम बंगाल पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो पहुंचे. सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो पुराने साथी हैं. वह एक लोकप्रिय विधायक हैं. यह औपचारिक मुलाकात है, क्योंकि वह पार्टी कार्यकर्ता के नेता भी हैं और लोकप्रिय विधायक भी हैं. इसलिए उनका हाल चाल लेने पहुंचा हूं.
वहीं पुरुलिया सांसद ने बंगाल और झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां की हेमंत सोरेन की सरकार पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर चल रही है. कैसे बंगाल में ममता बनर्जी अलोकतांत्रिक तरीके से सरकार चला रही है, यह सभी को पता है. उन्ही के जेरॉक्स पर यहां की वर्तमान सरकार चल रही है. हम लोग कानूनी प्रक्रिया से लड़ाई लड़ रहे हैं और निश्चित तौर पर सत्य की ही जीत होती है.