ETV Bharat / state

नियोजन के लिए अनशन पर बैठे 4 युवकों ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन की दी चेतावनी, प्रशासन से होगी बातचीत - Youth sitting on hunger strike in BCCL block

धनबाद के बीसीसीएल ब्लॉक-2 में नियोजन की मांग को लेकर अनशन पर बैठे युवकों को पुलिस ने अनशन स्थल से उठाने की कोशिश की. लेकिन युवकों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. अब प्रशासन के साथ बातचीत पर उम्मीदें टिकी हैं.

Dhanbad BCCL Block
धनबाद बीसीसीएल ब्लॉक
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 1:58 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक-2 अंतर्गत अंबे आउटसोर्सिंग परिसर में इंटक के बैनर तले नियोजन की मांग को लेकर बैठे चार अनशनकारियों का अनशन खत्म करवाने बुधवार देर रात पुलिस पहुंची थी. अनशनकारियों को अनशन स्थल से उठाने की कोशिश की गई, लेकिन युवकों ने अपने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही.

यह भी पढ़ें: प. सिंहभूम में दो नक्सली गिरफ्तार, दोनों पर कई केस दर्ज

प्रशासन के साथ होगी बातचीत

बाघमारा सीओ केके सिंह, थाना प्रभारी और सीएचसी प्रभारी डॉ. मनीष कुमार अनशन स्थल पर पहुंचे. डॉक्टरों ने अनशन पर बैठे युवकों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया. सात दिनों के बाद भी बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग प्रबंधन की तरफ से कोई सुध नहीं लेने और मांगों पर कोई विचार नहीं करने के विरोध में अनशनकारी मेराज खान ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी. प्रशासन ने अनशनकारियों को आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल प्रतिनिधि के साथ बातचीत कराने की बात कही, जिससे युवक शांत हुआ. एसडीएम कार्यालय में शाम चार बजे त्रिपक्षीय वार्ता की बात कही गई है. अनशन पर बैठे युवकों का कहना है कि अगर बातचीत सकारात्मक हुई तो अनशन खत्म कर दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

प्रशासन ने आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कंपनी के प्रतिनिधि को इन लोगों से बात करने का प्रयास करना चाहिए था. सात दिनों से अनशन में बैठे रहने के बावजूद किसी के द्वारा सुध नहीं लेना, यह गलत है.

सीओ केके सिंह ने कहा कि अनशन पर बैठे एक युवक ने आत्मदाह का जो निर्णय लिया था वह स्थगित हो गया है. त्रिपक्षीय वार्ता एसडीएम के साथ होगी. बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी गई है. अनशन को समाप्त करने का आग्रह किया गया लेकिन युवकों ने इनकार कर दिया. प्रशासन की कोशिश होगी कि वार्ता सकारात्मक हो.

धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक-2 अंतर्गत अंबे आउटसोर्सिंग परिसर में इंटक के बैनर तले नियोजन की मांग को लेकर बैठे चार अनशनकारियों का अनशन खत्म करवाने बुधवार देर रात पुलिस पहुंची थी. अनशनकारियों को अनशन स्थल से उठाने की कोशिश की गई, लेकिन युवकों ने अपने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही.

यह भी पढ़ें: प. सिंहभूम में दो नक्सली गिरफ्तार, दोनों पर कई केस दर्ज

प्रशासन के साथ होगी बातचीत

बाघमारा सीओ केके सिंह, थाना प्रभारी और सीएचसी प्रभारी डॉ. मनीष कुमार अनशन स्थल पर पहुंचे. डॉक्टरों ने अनशन पर बैठे युवकों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया. सात दिनों के बाद भी बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग प्रबंधन की तरफ से कोई सुध नहीं लेने और मांगों पर कोई विचार नहीं करने के विरोध में अनशनकारी मेराज खान ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी. प्रशासन ने अनशनकारियों को आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल प्रतिनिधि के साथ बातचीत कराने की बात कही, जिससे युवक शांत हुआ. एसडीएम कार्यालय में शाम चार बजे त्रिपक्षीय वार्ता की बात कही गई है. अनशन पर बैठे युवकों का कहना है कि अगर बातचीत सकारात्मक हुई तो अनशन खत्म कर दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

प्रशासन ने आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कंपनी के प्रतिनिधि को इन लोगों से बात करने का प्रयास करना चाहिए था. सात दिनों से अनशन में बैठे रहने के बावजूद किसी के द्वारा सुध नहीं लेना, यह गलत है.

सीओ केके सिंह ने कहा कि अनशन पर बैठे एक युवक ने आत्मदाह का जो निर्णय लिया था वह स्थगित हो गया है. त्रिपक्षीय वार्ता एसडीएम के साथ होगी. बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी गई है. अनशन को समाप्त करने का आग्रह किया गया लेकिन युवकों ने इनकार कर दिया. प्रशासन की कोशिश होगी कि वार्ता सकारात्मक हो.

Last Updated : Sep 2, 2021, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.