धनबाद: जिले के दलदली आदिवासी टोला स्थित जनवितरण प्रणाली दुकान संचालक के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. मधुगेड़ा गांव के लोग खराब दाल के वितरण का विरोध कर रहे थे. इस दौरान दुकान संचालक विरोध कर रहे लाभुकों से उलझ गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद धावाचिता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनसा राम मुर्मू, हुबलाल महतो मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ले रहे थे. इसी दौरान दुकान बंद कर संचालक फरार हो गया.
लाभुकों ने बताया कि पीडीएस संचालक सुकदेव मांझी अक्सर वक्त से राशन का वितरण नहीं करता है. कई दफा बोलने और दबाव बनाने पर राशन वितरण करता है. उन्होंने बताया कि जून महीने का राशन अब तक नही मिल पाया है. लगातार बोलने के बाद जुलाई महीने का राशन रविवार को बांटा जा रहा था. जिसमें खराब दाल का वितरण किया जा रहा था, जो खाने लायक नहीं था. पीडीएस दुकान के बाहर झारखंड सरकार की ओर से दी जाने वाली अंत्योदय परिवार के नमक का पैकेट का ढेर लगा हुआ था. ग्रामीणों का कहना है कि संचालक दस रुपया में सात पैकेट नमक देते हैं. लाभुकों का आरोप है कि संचालक राशन दिए बगैर कार्ड में राशन वितरण अंकित कर देते हैं.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद जेलर ओर जेल की कुव्यवस्था पर विधायक ढुल्लू महतो ने उठाये सवाल, सरकार से की जांच की मांग
मुखिया प्रतिनिधि मनसा राम मुर्मू ने पीडीएस संचालक के खिलाफ संबंधित पदाधिकारी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है. जनवितरण प्रणाली दुकान के संचालक के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.