धनबाद: जिले के लुबी सर्कुलर रोड स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में जिला कोचिंग एसोसिएशन और प्रदेश कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया कि हजारीबाग में गिरफ्तार शिक्षक और छात्रों की रिहाई की मांग सरकार से की गई, साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई.
ये भी पढ़ें- कोचिंग बंद करने के आदेश के खिलाफ छात्रों-संचालकों का हंगामा, बल प्रयोग कर पुलिस ने खदेड़ा
शिक्षक और विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज निंदनीय
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि जिस तरह से हजारीबाग के शिक्षक और विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है, वह काफी निंदनीय है. सरकार चाहे केंद्र की हो या राज्य की उनकी संयम की परीक्षा न लें, क्योंकि अगर देश के सभी शिक्षक और विद्यार्थी आंदोलन के लिए सड़क पर उतर गए तो फिर आंदोलन को रोकना केंद्र और राज्य दोनों के लिए मुश्किल हो जाएगा. चुनाव के दौरान चुनावी रैलियां होने पर कोरोना नहीं फैलता है, लेकिन जब शिक्षक बच्चों को शिक्षा देकर देश के भविष्य का निर्माण करते हैं और अपनी रोजी रोटी का इंतजाम करते हैं तो कोरोना फैल जाता है.
सरकार अपना रही है दोहरी नीति
प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार की इस दोहरी नीति का वे विरोध करते हैं और हजारीबाग प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि जिन शिक्षक और विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें अविलंब रिहा करें. CFI उन शिक्षक और विद्यार्थियों के साथ हमेशा खड़ी है. मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की जाएगी.