धनबादः जिले के बनियाहीर स्थित प्राइवेट स्कूल (private school) ने फीस बढ़ा दी. इस पर स्कूल के अभिभावक नाराज हो गए. अभिभावकों ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ोतरी करने का आरोप स्कूल प्रबंधन पर लगाया और प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- निजी स्कूल के शिक्षकों और संचालकों ने किया उपवास, सरकार से राहत पैकेज देने की मांग
अभिभावकों का कहना था कि कोरोना काल (corona pandemic) में हर साल फीस में वृद्धि करना कहीं से उचित नहीं है. लॉकडाउन के चलते आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है. कोरोना काल मे स्कूल बंद रहने के बावजूद कंप्यूटर फीस, मेंटेनेंस चार्ज समेत अन्य शुल्क स्कूल प्रबंधन वसूल रहा है.
अभिभावकों ने कहा कि फीस में बढ़ोतरी को लेकर जब प्रिंसिपल से कहा जाता है कि तो वह बच्चों का नाम कटा लेने को कहती हैं. हम अपने बच्चों का ट्रांसफर अन्य स्कूलों में कराना चाहते हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ट्रांसफार्मर सर्टिफिकेट नहीं दे रहा. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन मनमानी पर उतर चुका है.