धनबाद: निजी विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार कानून के तहत जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की तरफ से मान्यता देने को लेकर बैठक आयोजित की गई. जहां इसके विरोध में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया.
हाईकोर्ट की तरफ से लगाया गया स्टे
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का विरोध करते हुए निजी विद्यालयों के संचालकों और शिक्षकों ने बताया कि इसके खिलाफ हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई है. इसकी बैठक पर माननीय हाईकोर्ट की तरफ से स्टे लगाया गया है. बावजूद इसके उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है. जिसका प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन विरोध करती है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद जेल में छापेमारी, नगदी समेत कई सामान बरामद
उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन
उपायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के विरोध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के धनबाद जिला इकाई के सदस्यों की तरफ से काला बिल्ला लगाकर विरोध किया गया. जिले के रणधीर वर्मा चौक से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक सभी पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. जहां पर उन्होंने धनबाद उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा.