धनबादः डीसी वरुण रंजन के आश्वासन के बाद धनबाद आईएमए ने तीन दिनों की निजी अस्पतालों की हड़ताल को वापस ले लिया है. इससे पूर्व धनबाद उपायुक्त कार्यालय में एसएसपी, सिटी एसपी, एसडीएम के आइएमए जिला अध्यक्ष सहित अन्य डॉक्टरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में चिकित्सकों को समझाने में प्रशासनिक पदाधिकारी सफल रहे. डीसी और एसएसपी ने चिकित्सकों को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया. साथ ही जिन चिकित्सकों को धमकी दी गई है उन्हें बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने के साथ-साथ घटना की प्राथमिक दर्ज करने और गैंगस्टर प्रिंस खान सहित घटना में शामिल अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद चिकित्सकों ने हड़ताल वापसी का लिखित पत्र उपायुक्त को सौंपा है.
एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों संग की बैठकः वहीं मामले में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने सभी थाना प्रभारियों, ओपी प्रभारियों, डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी सभी सर्किल इंस्पेक्टर के साथ अपने कार्यालय में क्राइम कंट्रोल मीटिंग की. इस दौरान एसएसपी ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और पुराने आपराधिक मामलों को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया.
घटना की पुनरावृत्ति हुई तो करेंगे हड़तालः वहीं इस संबंध में आईएमए धनबाद अध्यक्ष डॉ मेजर चंदन ने बताया कि सर्वमंगला नर्सिंग होम संचालक से अपराधियों ने रंगदारी की डिमांड की है. रंगदारी मांगने वाले अपराधियों पर कार्रवाई करने, मामले में एफआईआर दर्ज करने और चिकित्सकों को पूर्ण सुरक्षा देने के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली गई है. उन्होंने कहा कि अगर घटना की पुनरावृत्ति होती है या फिर पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी अपने वादों से मुकरते हैं तो फिर से हड़ताल पर पुनर्विचार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, डर से डॉक्टर छोड़ रहे हैं शहर
झारखंड के वासेपुर में सूरत पुलिस का अंडरकवर ऑपरेशन, 21 सालों से फरार हत्यारे को जाल बिछाकर पकड़ा