ETV Bharat / state

वासेपुर के प्रिंस खान ने मांगी आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी से रंगदारी, नहीं देने पर AK-47 से उड़ाने की धमकी - Hindi news updates

वासेपुर (Gangs Of Wasseypur) के प्रिंस खान ने आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी और कोल ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी भी प्रिंस ने दी है.

Gangs Of Wasseypur
गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने मांगी रंगदारी
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 11:07 AM IST

धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs Of Wasseypur) के प्रिंस खान ने आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी और कोल ट्रांसपोर्टर से रंगदारी की मांग की है. प्रिंस खान ने हर महीने 2 लाख रुपये रंगदारी न देने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है. कोल ट्रांसपोर्टर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

यह भी पढ़ें : पोखरिया की भराई करने पहुंचे BCCL अधिकारियों को झेलना पड़ा गुस्सा, बैरंग लौटे


बीसीसीएल के निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी और कोल ट्रांसपोर्टर मो. इजराफिल उर्फ लाला से गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने हर महीने 2 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की है. मो. इजराफिल बाघमारा पंचायत समिति के सदस्य भी हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. प्रिंस ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए इजराफिल से रंगदारी मांगी है. प्रिंस के पैसे मांगने पर जब इजराफिल ने पैसे देने से मना किया तो प्रिंस खान ने धमकी देते हुए कहा - 'देखना तुमको एके 47 से उड़ाएंगे, तुम्हारी बेटी की शादी के लिए रुके थे, अब नही छोड़ेंगे.'


मो. इजराफिल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसक बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पिछले साल शूटर अमन सिंह के गुर्गों के ने इजराफिल से तीन बार रंगदारी की मांग की थी. जिसमें अमन सिंह के गुर्गों ने 10 लाख रुपये और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की थी. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया गया था. साल 2021 में नया बाजार के रहने वाले व्यवसायी महताब आलम उर्फ नन्हें की हत्या हुई थी. प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेवारी अपने ऊपर ली थी.

धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs Of Wasseypur) के प्रिंस खान ने आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी और कोल ट्रांसपोर्टर से रंगदारी की मांग की है. प्रिंस खान ने हर महीने 2 लाख रुपये रंगदारी न देने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है. कोल ट्रांसपोर्टर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

यह भी पढ़ें : पोखरिया की भराई करने पहुंचे BCCL अधिकारियों को झेलना पड़ा गुस्सा, बैरंग लौटे


बीसीसीएल के निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी और कोल ट्रांसपोर्टर मो. इजराफिल उर्फ लाला से गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने हर महीने 2 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की है. मो. इजराफिल बाघमारा पंचायत समिति के सदस्य भी हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. प्रिंस ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए इजराफिल से रंगदारी मांगी है. प्रिंस के पैसे मांगने पर जब इजराफिल ने पैसे देने से मना किया तो प्रिंस खान ने धमकी देते हुए कहा - 'देखना तुमको एके 47 से उड़ाएंगे, तुम्हारी बेटी की शादी के लिए रुके थे, अब नही छोड़ेंगे.'


मो. इजराफिल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसक बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पिछले साल शूटर अमन सिंह के गुर्गों के ने इजराफिल से तीन बार रंगदारी की मांग की थी. जिसमें अमन सिंह के गुर्गों ने 10 लाख रुपये और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की थी. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया गया था. साल 2021 में नया बाजार के रहने वाले व्यवसायी महताब आलम उर्फ नन्हें की हत्या हुई थी. प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेवारी अपने ऊपर ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.