धनबादः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 जुलाई सोमवार को धनबाद (CM Hemant Soren visit to Dhanbad) पहुंच रहे है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन, जिला पुलिस तैयारी जोर शोर से कर रही है. मुख्यमंत्री धनबाद में गोल्फ ग्राउंड में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. साथ ही विभिन्न विभागों के योजना का शिलान्यास और उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण कार्यक्रम स्थल से करने की सूचना है.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में सीएम हेमंत सोरेन ने किया 79 योजनाओं का उद्घाटन, कहा- आखिरी व्यक्ति तक विकास पहुंचाना सरकार का लक्ष्य
धनबाद के दौरे पर मुख्यमंत्री सोमवार को करीब 1 बजे पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी की (Preparation for CM Hemant Soren visit) जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को कार्यक्रम स्थल गोल्फ ग्राउंड का निरीक्षण करने डीसी संदीप कुमार, एसएसपी संजीव कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी यहां पहुंचे. कार्यक्रम स्थल के पंडाल सहित आगंतुक, कार्यक्रम स्थल में आने वाले लाभुकों के आने जाने, बैठने सहित सभी बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है.
सीएम के आगमन को लेकर जिला उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 जुलाई सोमवार को धनबाद पहुंच रहे हैं. शहर के गोल्फ ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यहां से मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास, कई योजनाओं का उद्घाटन (Foundation stone laying and inauguration of schemes) के साथ साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. इसको लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है, तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री 4 जुलाई को यहां पहुचेंगे, 12:45 में वो धनबाद पहुंचेंगे. सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से सभी तैयारियां कर ली गयी हैं.