धनबादः शहर में सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी स्थित निजी क्लीनिक में प्रसूता की इलाज के दौरान मौत होने के बाद उग्र परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. घटना के बाद क्लीनिक के संचालक चिकित्सक दंपती डॉ. यूएस प्रसाद और डॉ. सविता शुक्ला दास फरार हैं. क्लीनिक के अन्य कर्मी भी परिजनों को उग्र होता देख भाग खड़े हुए.
इसे भी पढ़ें- गढ़वाः अस्पताल का संचालक लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
परिजनों का आरोप है कि उन्हें मरीज की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी. वहीं नवजात शिशु के बारे भी कोई सूचना नहीं दी गई, हालांकि काफी जानकारी के बाद शिशु को स्वस्थ बताया गया. गर्भवती महिला डीजीएमएस कॉलोनी निवासी भोला तिवारी की पत्नी कृतिका थी. ऐसे में परिजन ने कई तरह का आरोप लगाते हुए स्थानीय प्रशासन को भी काफी भला-बुरा कहा. मौके पर हंगामा होता देख स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.