ETV Bharat / state

धनबाद: आटा मिल में छापेमारी, एफसीआई का ब्रांड लगा हजारों बोरी गेहूं जब्त - रानी सती फ्लोर मिल्स में छापेमारी की गई

धनबाद के एडीएम चंदन कुमार के निर्देश पर एक टीम की ओर से रानी सती आटा मिल में छापेमारी की गई. इस दौरान एफसीआई ब्रांड लगा हुआ 3320 बोरा गेहूं जब्त किया गया है. टीम ने आटा मिल को सील कर दिया है. इसके साथ ही मिल में पड़े सभी रजिस्टर और कागजातों को भी जब्त किया गया है.

seized thousands of sacks of wheat
हजारों बोरी गेहूं जब्त किया
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 3:20 PM IST

धनबाद: जिले के एडीएम चंदन कुमार के निर्देश पर एक टीम की ओर से पुटकी स्थित रानी सती आटा मिल में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एफसीआई ब्रांड लगा हुआ 3320 बोरा गेहूं जब्त किया गया है. इसके साथ ही 119.90 क्विंटल आटा भी बरामद किया गया है. वजन के हिसाब अलग-अलग आटे का पैकेट बनाया गया था. टीम ने मिल को सील कर दिया है. इसके साथ ही मिल्स में पड़े सभी रजिस्टर और कागजातों को जब्त किया गया है.

एडीएम चंदन कुमार ने बताया कि रानी सती इंटरप्राइजेज के मालिक रिंकू जालान से गोदाम में पड़े हुए सरकारी अनाज की जानकारी मांगी गई है. 24 घंटे के अंदर उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके बाद संचालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कहकशा अमरीन ने केबीसी में जीतीं 12.50 लाख रुपये, केबीसी में जीत के बाद जानिए कहकशा ने क्या कहा

बता दें कि एफसीआई गोदाम में जन वितरण प्रणाली का अनाज रखा जाता है. यहां से अनाज की विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई होती है. प्रशासन को यह आशंका है कि यह अनाज जन वितरण प्रणाली का है.

धनबाद: जिले के एडीएम चंदन कुमार के निर्देश पर एक टीम की ओर से पुटकी स्थित रानी सती आटा मिल में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एफसीआई ब्रांड लगा हुआ 3320 बोरा गेहूं जब्त किया गया है. इसके साथ ही 119.90 क्विंटल आटा भी बरामद किया गया है. वजन के हिसाब अलग-अलग आटे का पैकेट बनाया गया था. टीम ने मिल को सील कर दिया है. इसके साथ ही मिल्स में पड़े सभी रजिस्टर और कागजातों को जब्त किया गया है.

एडीएम चंदन कुमार ने बताया कि रानी सती इंटरप्राइजेज के मालिक रिंकू जालान से गोदाम में पड़े हुए सरकारी अनाज की जानकारी मांगी गई है. 24 घंटे के अंदर उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके बाद संचालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कहकशा अमरीन ने केबीसी में जीतीं 12.50 लाख रुपये, केबीसी में जीत के बाद जानिए कहकशा ने क्या कहा

बता दें कि एफसीआई गोदाम में जन वितरण प्रणाली का अनाज रखा जाता है. यहां से अनाज की विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई होती है. प्रशासन को यह आशंका है कि यह अनाज जन वितरण प्रणाली का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.