धनबाद: जिले में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया है. यह अभियान कुमारधुबी और चिरकुंडा में निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान प्रेस और मानवाधिकार लिखे हुए एक वाहन को पुलिस ने जब्त किया है. इसके साथ ही लॉकडाउन उल्लंघन करने को लेकर कई अन्य गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
लॉकडाउन 3.0 लागू होने के बाद कुमारधुबी और चिरकुंडा में प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा था. पुलिस के वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना मिल रही थी. वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई लोग बिना कारण के सड़कों पर घूमते पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के तहत कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- राज्य में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 127
इसके साथ ही चेकिंग के दौरान एक वाहन के शीशे पर प्रेस और मानवाधिकार परिषद लिखा पाया गया, जिसके बाद पुलिस के जरिए पूछताछ के क्रम में वाहन में बैठे लोगों ने पुलिस के सवालों का सही-सही जवाब नहीं दिया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही उसमें सवार लोगों को भी पुलिस थाने ले गई है.