धनबाद: लॉकडाउन के दौरान जरूरी समानों की आवाजाही के लिए सरकार ने आदेश दिया है. लेकिन कुछ लोग सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कपड़ा लोड वाहन को जब्त किया. पुलिस ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
सुदामडीह थाना की पुलिस ने कपड़ा लोड एक वाहन को जब्त किया है. बता दें कि मोहलबनी बिरसा पुल पर की जा रही चेकिंग के दौरान इस वाहन को पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि कार संख्या जेएच 10 डी 4154 में कपड़े लेकर बिरसा पुल के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहा था. वहीं, बिरसा पुल पर तैनात मजिस्ट्रेट प्रितम कुमार मोदी के जरिए सुदामडीह थाना में डिगवाडीह दस नंबर के रहनेवाले मो. आबिद अंसारी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीहः डेढ़ माह से मधुबन में फंसे हैं 200 तीर्थयात्री, जैन संस्थाओं द्वारा की जा रही है सेवा
वहीं, पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान आबिद कार में सवार था. बता दें कि पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करें, लेकिन बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.