धनबाद: प्रदेश में गुटखा पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद जिले में गुटखे का कारोबार जारी है. पुलिस की छापेमारी में यह खुलासा हुआ. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के भिश्तीपड़ा स्थित अंबे विला अपार्टमेंट में छापेमारी की है.
बता दें कि फ्लैट संख्या 503 में छापेमारी के बाद लाखों रुपए का गुटखा पुलिस ने बरामद किया है. गुटखा कारोबारी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुटखा, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- राज्य में मिले 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 105
बरामद किए गए माल को सीज कर दिया है. गुटखा कारोबारी मदन जायसवाल को भी हिरासत में लिया गया है. बता दें कि बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही गुटखा खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 6 महीने की जेल का सजा का भी प्रावधान है.