धनबाद: नीरज हत्याकांड के आरोपी शूटर अमन सिंह और उसके सहयोगी अभिनव सिंह से पुलिस ने कारोबारियों से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पूछताछ की. दोनों ने पुलिस को कई अहम सुराग भी दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः नकाबपोश अपराधियों ने की बस यात्री की गोली मार कर हत्या
किए गए कई अहम खुलासे
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि पहले के आपराधिक मामले में अमन सिंह जेल में बंद है. पुलिस रिमांड में उससे पूछताछ की गई है. रंगदारी से संबंधित मामलों को लेकर यूपी एसटीएफ के सहयोग से अभिनव की लखनऊ से गिरफ्तारी हुई है. अमन सिंह के लिए अभिनव जेल के बाहर काम किया करता था. अमन के लिए वह रंगदारी वसूलने का काम किया करता था. किन-किन लोगों से उसे रंगदारी में सपोर्ट मिलता था. इस बात का भी खुलासा किया है. पुलिस के सामने अभिनव ने स्वीकार किया है कि उसने रंगदारी का प्रयास किया था लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. मामले को लेकर कई महत्वपूर्ण खुलासे भी किए गए.
पुलिस पर लगाया मारपीट आरोप
अमन सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है. इस पर एसएसपी ने कहा कि कई गंभीर घटनाओं का आरोपी होने के साथ-साथ वो शातिर भी है. यह कहकर भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि दोनों से पूछताछ के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया है.