धनबादः 25 अगस्त को सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपुरा स्थित लक्की सिंह के कार्यालय में तोड़फोड़ और पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प (Sindri violent clash) हुई थी. इस उपद्रव की घटना के बाद क्षेत्र में शांति बहाल करने को लेकर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी के नेतृत्व में बलियापुर थाना में बैठक (Police public meeting) आयोजित की गयी. इसमें क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग शामिल हुए. क्षेत्र में शांति व्यवस्था (maintain peace after Sindri violent) बनाए रखने को लेकर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो किसी के बहकावे में ना आएं, क्रांति की भावना देकर गरीब तबके के लोगों को गुमराह कर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम लोग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट, कई पुलिसकर्मी भी घायल
थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने कहा कि सिंदरी में जो घटना घटी है, उसमें बलियापुर थाना क्षेत्र के लोग भी शामिल थे. दो गुटों की लड़ाई को राजनीतिक रूप देते हुए अपने स्वार्थ के लिए बदले की भावना से यहां के भोले भाले लोगों को भी इस लड़ाई में झोंका गया है. अब इन लोगों को गलत संदेश देकर गुमराह ना किया जाए. षड्यंत्र के तहत गैर कानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठा करने और उन्हें उकसाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोगों को गुमराह करने वाले असामाजिक तत्व के लोगों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वह लोग फिर से इस तरह की घटनाओं में शामिल ना हों, पुलिस का सहयोग करें. थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने कहा कि इस लड़ाई में वैसे लोगों को शामिल किया गया, जिन्हें दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब होती है.
क्या है मामलाः जनता मजदूर संघ और बीजेपी नेता लक्की सिंह के कार्यालय पर 25 अगस्त को बड़ी संख्या में लोगों ने हमला बोल (violent clash in Dhanbad) दिया. भीड़ और पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी. इस झड़प में लोग के साथ भौंरा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए थे. हिमांशु कुमार का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. सिंदरी हिंसक झड़प को लेकर पुलिस ने सिंदरी और बलियापुर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों प्राथमिकी में संतोष चौधरी और जयराम महतो को मामले का मास्टरमाइंड बताया गया है. सिंदरी थाना में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने दावा किया है कि संतोष चौधरी ने ही ग्रामीणों से उपद्रव कराने के लिए राशि खर्च की थी.
अब तक क्या हुई कार्रवाईः इस मामले में सिंदरी थाना में दर्ज प्राथमिकी में जहां 39 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं बलियापुर थाना में दर्ज शिकायत में 23 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, उनमें भाषा विवाद आंदोलन के चर्चित नेता जयराम महतो, मासस के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक आनंद महतो के पुत्र बबलू महतो, मासस नेता व जमीन कारोबारी जगदीश रवानी, जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी व उसके पति मासस नेता राजू महतो, चर्चित सतीश महतो, संतोष चौधरी समेत कई लोग शामिल हैं.