धनबादः ईटीवी भारत की खबर का असर जिला में एक बार फिर देखने को मिला है. आरजू इंटरप्राइजेज की लोहा स्क्रैप लदे एक ट्रक को गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह द्वारा लोहा लदा ट्रक पकड़ा गया था. आरजू इंटरप्राइजेज के नागेंद्र सिंह बल्द के द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि ट्रक छोड़ने के एवज में थाना प्रभारी 2 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद ईटीवी भारत में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद पुलिस ने अपनी कदम पीछे खींच लिए और स्क्रैप लोड ट्रक को छोड़ा गया.
बुधवार रात को पुलिस ने ट्रक पकड़ा था, जिसपर नागेंद्र ने थाना प्रभारी पर संगीन इल्जाम लगाए. आरोप पर बयान लेने के लिए थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन वो टालमटोल करते रहे. थाना प्रभारी के द्वारा टालमटोल करने के बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाई थी. खबर प्रकाशित होने के बाद थाना प्रभारी ने ट्रक में लोड लोहा स्क्रैप के कागजात की विभाग से जीएसटी की जांच कराई. जांच के क्रम में जीएसटी के कागजात को सही पाया. जिसके बाद थाना प्रभारी के द्वारा ट्रक को छोड़ दिया गया है.
आरजू इंटरप्राइजेज के कर्मचारी नागेंद्र सिंह बल्द ने ईटीवी भारत के धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके ट्रक को थानेदार ने छोड़ दिया है. इसमें ईटीवी भारत का अहम योगदान है, जितने दिनों तक ट्रक खड़ी रही, उसके हर्जाने के लिए वो हाई कोर्ट जाएंगे. नागेंद्र सिंह ने बताया कि गांजा तस्करी प्रकरण में गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह घटना के समय निरसा थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे. गांजा तस्करी प्रकरण में एक झूठे व्यक्ति को निजी दुश्मनी निकालने के लिए फंसाया गया था, जिसकी सीआईडी जांच चल रही है. इसमें उमेश प्रसाद सिंह का भी नाम शामिल है. जीएसटी के जानकार पवन सिंह बताते हैं कि जीएसटी पेपर की जांच के लिए पुलिस अधिकृत नहीं है.
क्या था मामलाः आरजू इंटर प्राइजेज के नागेंद्र सिंह बल्द ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि पिछली बुधवार की रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने लोहा लदे एक ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक ड्राइवर ने पुलिस के समक्ष सभी कागजात भी प्रस्तुत किया पर ट्रक को नहीं छोड़ा गया था. नागेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि गोविंदपुर थाना के अधिकारियों द्वारा हमेशा ही लोहा लदा वाहन पकड़ लिया जाता है. यहां कागजात दिखाने पर भी झूठे मुकदमे में फंसाकर नाजायज ढंग से पैसों की उगाही की जाती है. नागेंद्र सिंह ने गोविंदपुर थाना प्रभारी पर ट्रक छोड़ने के एवज में 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. नागेंद्र सिंह ने बताया था कि ट्रक में 21 एमटी लोहा लोड है. ट्रक संख्या UP 65DT 4399 कोलकाता आरजू इंटर प्राइजेज से द्वारका दिल्ली में एमजी इंटर प्राइजेज प्लांट में अनलोड होने जा रही थी. इस मामले में नागेंद्र सिंह ने एसएसपी की लिखित शिकायत दी है.