ETV Bharat / state

धनबाद में पुलिस नहीं है सुरक्षित, जर्जर भवन में रहने को हैं मजबूर - OP Incharge Heman Ram

धनबाद में पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं है. बाघमारा के महुदा थाना के भाटडीह ओपी (Bhatdih OP of Mahuda police station) का जर्जर भवन कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है. लगातार हो रही बारिश से दीवार और छत से पानी का रिसाव हो रहा है. इससे हमेशा बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

police-is-not-safe-in-dhanbad
धनबाद में पुलिस नही है सुरक्षित
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 11:08 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 7:30 AM IST

धनबादः शहरवासियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस अपनी ही सुरक्षा को लेकर चिंतित है. महुदा थाना क्षेत्र के भाटडीह ओपी (Bhatdih OP of Mahuda police station) का भवन वर्षों से जर्जर और इसी जर्जर भवन में पुलिसकर्मी रहने को मजबूर हैं.



यह भी पढ़ेंःधनबाद में रिटायर्ड कोलकर्मी से 2 लाख की लूट, अपराधी फरार

बाघमारा के महुदा थाना के भाटडीह ओपी का जर्जर भवन कभी भी जानलेवा साबीत हो सकता है. लगातार हो रही बारिश से दीवार और छत से पानी का रिसाव हो रहा है. इससे हमेशा बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इसके बावजूद भवन को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. बता दें कि बीसीसीएल की ओर से दिए गए आवास में ओपी संचालित किया जा रहा है, जिसका वर्षों से मेंटेनेंस नहीं किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट


गश्ती के लिए सिर्फ एक मोटरसाइकिल

इस जर्जर भवन में ओपी प्रभारी, एक एएसआई, एक हवलदार से साथ साथ चार सिपाही रहते हैं. इस भवक की ना छत ठीक है और ना रहने की व्यवस्था बेहतर है. इतना ही नहीं, गश्ती के लिए एक मोटरसाइकिल दिया गया. एक मोटरसाइकल के जरिए पांच पंचायत के दर्जनों गांवों में दौरा किया जाता है. इसके साथ ही घने जंगलों में दिन-रात गश्ती करने को मजबूर हैं.

वरीय अधिकारियों से की गई है शिकायत

ओपी प्रभारी हेमन राम ने बताया कि हमलोग रात दिन ड्यूटी करते हैं, लेकिन चैन से सो नही पाते हैं. इसकी वजह है कि कब छत गिर जाए, कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में दिन-रात पानी टपकते रहता है. उन्होंने कहा कि जर्जर भवन को दुरुस्त कराने को लेकर कई बार वरीय अधिकारी से लिखित शिकायत की है और सरकार से भी अनुरोध किया है. इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

धनबादः शहरवासियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस अपनी ही सुरक्षा को लेकर चिंतित है. महुदा थाना क्षेत्र के भाटडीह ओपी (Bhatdih OP of Mahuda police station) का भवन वर्षों से जर्जर और इसी जर्जर भवन में पुलिसकर्मी रहने को मजबूर हैं.



यह भी पढ़ेंःधनबाद में रिटायर्ड कोलकर्मी से 2 लाख की लूट, अपराधी फरार

बाघमारा के महुदा थाना के भाटडीह ओपी का जर्जर भवन कभी भी जानलेवा साबीत हो सकता है. लगातार हो रही बारिश से दीवार और छत से पानी का रिसाव हो रहा है. इससे हमेशा बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इसके बावजूद भवन को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. बता दें कि बीसीसीएल की ओर से दिए गए आवास में ओपी संचालित किया जा रहा है, जिसका वर्षों से मेंटेनेंस नहीं किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट


गश्ती के लिए सिर्फ एक मोटरसाइकिल

इस जर्जर भवन में ओपी प्रभारी, एक एएसआई, एक हवलदार से साथ साथ चार सिपाही रहते हैं. इस भवक की ना छत ठीक है और ना रहने की व्यवस्था बेहतर है. इतना ही नहीं, गश्ती के लिए एक मोटरसाइकिल दिया गया. एक मोटरसाइकल के जरिए पांच पंचायत के दर्जनों गांवों में दौरा किया जाता है. इसके साथ ही घने जंगलों में दिन-रात गश्ती करने को मजबूर हैं.

वरीय अधिकारियों से की गई है शिकायत

ओपी प्रभारी हेमन राम ने बताया कि हमलोग रात दिन ड्यूटी करते हैं, लेकिन चैन से सो नही पाते हैं. इसकी वजह है कि कब छत गिर जाए, कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में दिन-रात पानी टपकते रहता है. उन्होंने कहा कि जर्जर भवन को दुरुस्त कराने को लेकर कई बार वरीय अधिकारी से लिखित शिकायत की है और सरकार से भी अनुरोध किया है. इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Last Updated : Aug 4, 2021, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.