धनबादः होली के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर ड्रिंक एंड ड्राइव चलाया. इस दौरान भारी वाहन समेत सभी छोटे-बड़े वाहनों के चालकों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई. पुलिस ने लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की है.
और पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार सजग, मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को दिए कई दिशा-निर्देश
होली का त्यौहार लोग हंसी-खुशी से मनाए इसे लेकर पुलिस काफी चाक-चौबंद नजर आ रही है. ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ड्रिंक एंड ड्राइव चलाया. भारी वाहन समेत सभी तरह के छोटे-बड़े वाहनों के चालकों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई. मौके पर उपस्थित ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद वर्मा ने लोगों से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि होली हंसी खुशी का त्यौहार है. शराब पीकर अपने और दूसरों के जीवन में खलल ना डालें. उन्होंने कहा कि शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग ना मचाए. यह अभियान आगे भी जारी रहने की बात ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद वर्मा ने कही है. शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. बावजूद इसके कई लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं.