धनबाद: जिला के भौंरा ओपी पुलिस ने अपराध की योजना बनाने वाले दो युवक को एक देसी कट्टा और दो गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. हालांकि, अपराध की योजना बना रहे गिरफ्तार युवकों के आधा दर्जन साथी भाग गए. मामले को लेकर गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मंगलवार को सिंदरी एसडीपीओ अभिषेख कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें: धनबाद पुलिस ने हत्याकांड के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध संबंध में हुआ था कत्ल
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई: दरअसल, सोमवार रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भौंरा ओपी क्षेत्र के 8 नंबर न्यू विलेज टाटा कंपनी के सैलेरी पॉइन्ट के पास से आठ से दस युवक किसी अपराध को अंजाम देने को लेकर योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी कर दी. जहां पुलिस को देख आधा दर्जन युवक भाग निकले.
गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है पुलिस: गिरफ्तार युवकों के नाम शुभम कुमार चौबे और सुमित कुमार रवानी बताया जा रहा है. दोनों जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सिंदरी एसडीपीओ ने बताया कि सोमवार की रात ये युवक अपराध की योजना बना रहे थे. इनके साथी पुलिस बल को देख भाग निकले. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ चल रही है.