धनबादः लूट व डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों में से चार अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है. इस छापेमारी के दौरान दो अपराधी जंगल व रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए सभी चारों अपराधियों का लूट व डकैती जैसे अपराधिक कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूर्व में इनका अपराधिक इतिहास भी रहा है. अपराधियों के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस बाइक, मोबाइल फोन व नकद रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में लूटकांड का खुलासाः 6 अपराधी गिरफ्तार, कैश और हथियार बरामद
धनबाद पुलिस की कार्रवाई में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुदामडीह थाना क्षेत्र में अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस की गठित टीम ने छापेमारी कर छह में से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम राजा अंसारी उर्फ साजिद अंसारी, हेमंत केवट, मो. फिरोज और असलम अंसारी है. इन सभी का पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा है.
पिछले दिनों भागाबांध में एक महिला से 49 हजार रुपए की छिनतई हुई थी. महिला ने जिस बैग में रुपए रखे थे, उसमें रुपए के अलावा आधार कार्ड और बैंक का पास बुक भी था. महिला का आधार कार्ड पकड़े गए अपराधियों के पास से बरामद किया गया है. वहीं बरवाअड्डा बाजार समिति से 70 हजार रुपए और झरिया भगतडीह में 2 लाख रुपये की छिनतई मामले के अलावा धनबाद में लूटपाट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.