ETV Bharat / state

Detonator Blast Case In Dhanbad: धनबाद पुलिस और जगुआर एसटीफ ने पिंटू वर्णवाल के घर की छापेमारी, भारी मात्रा में पावर जिलेटिन बरामद - जगुआर एसटीफ

तोपचांची-गोमो रोड सब्जी मार्केट में मोटरसाइकिल में लटके थैले में डेटोनेटर ब्लास्ट मामले की जांच तेज कर दी गई है. सोमवार को बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू और जगुआर एसटीएफ रांची की टीम ने संयुक्त रूप से बाइक मालिक पिंटू अग्रवाल के घर छापेमारी (Police And Jaguar STF Raid In Detonator Blast Case) करने पहुंची. इस दौरान टीम ने घर से भी भारी मात्रा में जिलेटिन बरामद किया है.

Police And Jaguar STF Raid In Detonator Blast Case
Recovered Gelatin
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 9:20 PM IST

धनबादः तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो-तोपचांची मार्ग पर रविवार को एक मोटरसाइकिल में लटके थैले में डेटोनेटर ब्लास्ट होने के कारण बाइक के मालिक पिंटू कुमार वर्णवाल समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे. वहीं वर्तमान में आरोपी सहित चारों घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद सोमवार को पिंटू वर्णवाल के घर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू पुलिस बल की साथ पहुंची. इसके बाद झारखंड जगुआर एसटीएफ रांची की टीम गोमो के लोको बाजार स्थित उसके आवास पर (Police And Jaguar STF Raid In Detonator Blast Case) छापेमारी की.

ये भी पढे़ं-Bombing in Dhanbad: धनबाद के तोपचांची में बम ब्लास्ट, सीएम के दौरे से पहले घटी वारदात

बाइक मालिक पिंटू के घर से भारी मात्रा में जिलेटिन बरामदः पिंटू के घर में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में पावर जिलेटिन बरामद (Huge Amount Of Gelatin Recovered In Dhanbad) किया है. बरामद किए गए पवार जिलेटिन की संख्या 264 है. जिसे बोरी में छुपा कर रखा गया था. बोरियों पर वर्धमान और गोमिया लिखा हुआ है. टीम ने पावर जिलेटिन को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस और जगुआर एसटीएफ की टीम ने पिंटू वर्णवाल के घर को सील कर दिया है और मामले की गहन छानबीन में जुट गई है.

सब्जी मार्केट में हुआ था विस्फोटः जिले के नक्सल प्रभावित तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत तोपचांची-गोमो रोड सब्जी मार्केट में रविवार को बाइक में रखे विस्पोटक पदार्थ में बड़ा विस्पोट (Detonator Blast Case In Dhanbad) हुआ था. जिसमें पिंटू वर्णवाल समेत पांच महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गईं थीं. ब्लास्ट मामले में अब पुलिस के साथ रांची जगुआर टीम भी जांच में जुट गई है. रांची जगुवार टीम तोपचांची टीम के साथ आरोपी पिंटू वर्णवाल के घर गोमो लोको बाजार छापेमारी करने सोमवार को पहुंची थी. इस दौरान बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू भी मौके में मौजूद रहीं

पुलिस और जगुवार टीम हर बिंदु पर मामले की जांच में जुटीः ब्लास्ट मामले में पुलिस और जगुवार टीम हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ब्लास्ट की कड़ी नक्सल साजिश से जुड़ी होने की आशंका को देखते हुए भी जांच तेज कर दी गई है. वहीं इस संबंध में तोपचांची के थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने कहा कि ब्लास्ट मामले में पुलिस और जगुवार टीम जांच कर रही है. आरोपी के घर से 264 पीस पावर जलेटिन बरामद हुआ है. जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है.

ब्लास्ट के बाद लोगों में मच गई थी अफरातफरीः गौरतलब हो कि रविवार को तोपचांची इलाके में अचानक एक मोटरसाइकिल में टंगे थैले में रखा जिलेटिन ब्लास्ट कर गया था. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया था. अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. विस्फोट में बाइक के मालिक पिंटू कुमार वर्णवाल समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे. साथ ही धमाके से आसपाक की कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और सभी घायलों को धनबाद के अस्पताल में भिजवाया था.

धनबादः तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो-तोपचांची मार्ग पर रविवार को एक मोटरसाइकिल में लटके थैले में डेटोनेटर ब्लास्ट होने के कारण बाइक के मालिक पिंटू कुमार वर्णवाल समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे. वहीं वर्तमान में आरोपी सहित चारों घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद सोमवार को पिंटू वर्णवाल के घर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू पुलिस बल की साथ पहुंची. इसके बाद झारखंड जगुआर एसटीएफ रांची की टीम गोमो के लोको बाजार स्थित उसके आवास पर (Police And Jaguar STF Raid In Detonator Blast Case) छापेमारी की.

ये भी पढे़ं-Bombing in Dhanbad: धनबाद के तोपचांची में बम ब्लास्ट, सीएम के दौरे से पहले घटी वारदात

बाइक मालिक पिंटू के घर से भारी मात्रा में जिलेटिन बरामदः पिंटू के घर में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में पावर जिलेटिन बरामद (Huge Amount Of Gelatin Recovered In Dhanbad) किया है. बरामद किए गए पवार जिलेटिन की संख्या 264 है. जिसे बोरी में छुपा कर रखा गया था. बोरियों पर वर्धमान और गोमिया लिखा हुआ है. टीम ने पावर जिलेटिन को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस और जगुआर एसटीएफ की टीम ने पिंटू वर्णवाल के घर को सील कर दिया है और मामले की गहन छानबीन में जुट गई है.

सब्जी मार्केट में हुआ था विस्फोटः जिले के नक्सल प्रभावित तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत तोपचांची-गोमो रोड सब्जी मार्केट में रविवार को बाइक में रखे विस्पोटक पदार्थ में बड़ा विस्पोट (Detonator Blast Case In Dhanbad) हुआ था. जिसमें पिंटू वर्णवाल समेत पांच महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गईं थीं. ब्लास्ट मामले में अब पुलिस के साथ रांची जगुआर टीम भी जांच में जुट गई है. रांची जगुवार टीम तोपचांची टीम के साथ आरोपी पिंटू वर्णवाल के घर गोमो लोको बाजार छापेमारी करने सोमवार को पहुंची थी. इस दौरान बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू भी मौके में मौजूद रहीं

पुलिस और जगुवार टीम हर बिंदु पर मामले की जांच में जुटीः ब्लास्ट मामले में पुलिस और जगुवार टीम हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ब्लास्ट की कड़ी नक्सल साजिश से जुड़ी होने की आशंका को देखते हुए भी जांच तेज कर दी गई है. वहीं इस संबंध में तोपचांची के थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने कहा कि ब्लास्ट मामले में पुलिस और जगुवार टीम जांच कर रही है. आरोपी के घर से 264 पीस पावर जलेटिन बरामद हुआ है. जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है.

ब्लास्ट के बाद लोगों में मच गई थी अफरातफरीः गौरतलब हो कि रविवार को तोपचांची इलाके में अचानक एक मोटरसाइकिल में टंगे थैले में रखा जिलेटिन ब्लास्ट कर गया था. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया था. अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. विस्फोट में बाइक के मालिक पिंटू कुमार वर्णवाल समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे. साथ ही धमाके से आसपाक की कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और सभी घायलों को धनबाद के अस्पताल में भिजवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.